ETV Bharat / state

दुर्ग: होटल एसोसिएशन और बाजार यूनियन के साथ प्रशासन की बैठक - Instructions for Corona Guideline

भिलाई नगर निगम ने होटल एसोसिएशन और बाजार यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक ली है. कोरोना गाइडलाइन के पालन के लिए निर्देश दिए गए हैं. शहर के कई होटल मालिक और बाजार यूनियन के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए.

meeting with Hotel Association and Market Union
प्रशासन की बैठक
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 6:30 PM IST

दुर्ग: कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमण के मामले में दुर्ग प्रदेश में दूसरे नंबर पर है. ऐसे में भिलाई नगर निगम ने होटल एसोसिएशन और बाजार यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक ली. इसके साथ ही कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं.

निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने भिलाई के होटल एसोसिएशन और बाजार यूनियन के पदाधिकारियों को बैठक के लिए आमंत्रित किया.

महाराष्ट्र से आने वालों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

बैठक के दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराएं. खासकर महाराष्ट्र की ओर से आने वाले लोगों पर विशेष रूप से कोविड गाइडलाइन के तहत कार्य करें. ऐसे लोगों के कोविड जांच रिपोर्ट अवश्य चेक करें. इसके अलावा किसी को भी सर्दी, खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण दिखाई दें तो तत्काल कोरोना जांच हेतु उन्हें भेजें.

अस्पताल में ऐसी लापरवाही तो बाहर क्या होगा !

सामूहिक आयोजन के लिए अनुमति

निगम अधिकारियों ने निर्देश दिए कि सामूहिक आयोजन के लिए कोरोना गाइडलाइन के निर्देशों का पालन करना होगा. सामूहिक आयोजन के लिए अनुमति का ध्यान रखना होगा. बिना मास्क लगाए किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिए हैं. प्रत्येक होटल में सैनिटाइजर की समुचित व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है. कोरोना गाइडलाइन से संबंधित स्टिकर, फ्लेक्स भी होटल में लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

ग्राहकों को मास्क लगाने पर सामग्री करें विक्रय

बाजार यूनियन के पदाधिकारी से चर्चा करते हुए द्विवेदी ने कहा कि बाजार में आने वाले ग्राहकों को मास्क लगाने पर ही सामग्री का विक्रय करें. प्रवेश स्थल पर इसके लिए किसी को नियुक्त करें. पसरा को समेटकर दुकान के भीतर ही रखें. अनावश्यक सब्जियों और सामानों को फैलाकर व्यवसाय न करें. जहां आवश्यक हो वहां पर बैरिकेडिंग कराएं. इसके साथ ही मास्क पहनने की अपील के लिए बाजार क्षेत्र में संदेश प्रसारित करते रहें. कोरोना से संबंधित समस्त गाइडलाइन का पालन करें.

कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का संदेश

बैठक में शामिल हुए होटल मालिक

बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, आशीष इंटरनेशनल होटल से आशीष गुप्ता, अमित पार्क एवं अमित इंटरनेशनल होटल से गीता सिंह, शकुन होटल से अमन मेहता, जलाराम स्वीट्स से दीपेश, होटल फ्यूजन तड़का के संचालक, फैड रेस्टोरेंट्स से एमएम राहुल, बाजार यूनियन के पदाधिकारी रविंद्र सिंह, अरविंद गुप्ता और राकेश गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल हुए हैं.

दुर्ग: कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमण के मामले में दुर्ग प्रदेश में दूसरे नंबर पर है. ऐसे में भिलाई नगर निगम ने होटल एसोसिएशन और बाजार यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक ली. इसके साथ ही कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं.

निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने भिलाई के होटल एसोसिएशन और बाजार यूनियन के पदाधिकारियों को बैठक के लिए आमंत्रित किया.

महाराष्ट्र से आने वालों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

बैठक के दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराएं. खासकर महाराष्ट्र की ओर से आने वाले लोगों पर विशेष रूप से कोविड गाइडलाइन के तहत कार्य करें. ऐसे लोगों के कोविड जांच रिपोर्ट अवश्य चेक करें. इसके अलावा किसी को भी सर्दी, खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण दिखाई दें तो तत्काल कोरोना जांच हेतु उन्हें भेजें.

अस्पताल में ऐसी लापरवाही तो बाहर क्या होगा !

सामूहिक आयोजन के लिए अनुमति

निगम अधिकारियों ने निर्देश दिए कि सामूहिक आयोजन के लिए कोरोना गाइडलाइन के निर्देशों का पालन करना होगा. सामूहिक आयोजन के लिए अनुमति का ध्यान रखना होगा. बिना मास्क लगाए किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिए हैं. प्रत्येक होटल में सैनिटाइजर की समुचित व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है. कोरोना गाइडलाइन से संबंधित स्टिकर, फ्लेक्स भी होटल में लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

ग्राहकों को मास्क लगाने पर सामग्री करें विक्रय

बाजार यूनियन के पदाधिकारी से चर्चा करते हुए द्विवेदी ने कहा कि बाजार में आने वाले ग्राहकों को मास्क लगाने पर ही सामग्री का विक्रय करें. प्रवेश स्थल पर इसके लिए किसी को नियुक्त करें. पसरा को समेटकर दुकान के भीतर ही रखें. अनावश्यक सब्जियों और सामानों को फैलाकर व्यवसाय न करें. जहां आवश्यक हो वहां पर बैरिकेडिंग कराएं. इसके साथ ही मास्क पहनने की अपील के लिए बाजार क्षेत्र में संदेश प्रसारित करते रहें. कोरोना से संबंधित समस्त गाइडलाइन का पालन करें.

कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का संदेश

बैठक में शामिल हुए होटल मालिक

बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, आशीष इंटरनेशनल होटल से आशीष गुप्ता, अमित पार्क एवं अमित इंटरनेशनल होटल से गीता सिंह, शकुन होटल से अमन मेहता, जलाराम स्वीट्स से दीपेश, होटल फ्यूजन तड़का के संचालक, फैड रेस्टोरेंट्स से एमएम राहुल, बाजार यूनियन के पदाधिकारी रविंद्र सिंह, अरविंद गुप्ता और राकेश गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.