ETV Bharat / state

दुर्ग में मिले 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब खंगाली जा रही सबकी ट्रैवल हिस्ट्री - प्रशासन सतर्क

दुर्ग जिले में मिले 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद प्रशासन इनकी ट्रैवल हिस्ट्री चेक कर रहा है. वहीं उनके संपर्क में आए लोगों का भी सैंपल लिया जा रहा है, साथ ही दो वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

Administration alert after getting Corona positive
कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन हुई सतर्क
author img

By

Published : May 5, 2020, 1:29 PM IST

Updated : May 6, 2020, 7:36 AM IST

दुर्ग: जिले में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है. मरीजों के अचानक मिलने से लोगों की नींद उड़ गई है. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. वहीं सारे मरीज अन्य प्रदेशों से जिले में आए हुए थे. इनमें से 5 मरीज जिले में आने के बाद सीधे अपने घर चले गए थे.

कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन हुई सतर्क

लेकिन बाद में जिला अस्पताल में अपनी जांच कराने पहुंचे 4 लोगों को जांच के बाद ही क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. वहीं एक मरीज अपने बोरसी के आनंद विहार स्थित किराए के निवास में रहने लगा. बाकी 3 मरीज जिले में आने के बाद सीधे प्रशासन के निर्धारित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए थे. जिला कलेक्टर लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर संक्रमण की रोकथाम में जुट गए हैं. जिसके बाद जिले के 5 स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

जिले के 2 वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित

जिस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, उनमें कुम्हारी के 2 वार्ड, जामुल के घासीदास वार्ड, बोरसी आनंद विहार और भिलाई के हाउसिंग बोर्ड EWS एरिया शामिल हैं. इन सभी स्थानों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. यहां तक कि शासन ने जरूरी सामान भी भेजने का इंतजाम कर दिया है. अति आवश्यक मेडिकल सेवाएं ही जारी रहेंगी.

कोरोना संकट में जशपुर नगरपालिका का फंड खाली, कैसे जीतेंगे जंग

संक्रमितों के संपर्क में आने वालों का लिया गया सैंपल

इस एरिया में नगर निगम सैनिटाइज करने का काम कर रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग मरीज के घर के आसपास सभी घरों में जाकर लोगों की मेडिकल हिस्ट्री की जांच कर रहा है. जिन स्थानों में ये 8 मरीज रह रहे थे, उनके संपर्क में आने वालों की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. जिले की बाकी कई दुकानें शासन के नए आदेश के इंतजार में नहीं खुल पाई हैं. वहीं नए पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने अब तक जिले को रेड जोन में होने जैसी कोई जानकारी नहीं दी है. अब देखना यह होगा कि गाइडलाइन के मुताबिक नई व्यवस्था में क्या बदलाव किया जाएगा.

दुर्ग: जिले में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है. मरीजों के अचानक मिलने से लोगों की नींद उड़ गई है. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. वहीं सारे मरीज अन्य प्रदेशों से जिले में आए हुए थे. इनमें से 5 मरीज जिले में आने के बाद सीधे अपने घर चले गए थे.

कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन हुई सतर्क

लेकिन बाद में जिला अस्पताल में अपनी जांच कराने पहुंचे 4 लोगों को जांच के बाद ही क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. वहीं एक मरीज अपने बोरसी के आनंद विहार स्थित किराए के निवास में रहने लगा. बाकी 3 मरीज जिले में आने के बाद सीधे प्रशासन के निर्धारित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए थे. जिला कलेक्टर लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर संक्रमण की रोकथाम में जुट गए हैं. जिसके बाद जिले के 5 स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

जिले के 2 वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित

जिस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, उनमें कुम्हारी के 2 वार्ड, जामुल के घासीदास वार्ड, बोरसी आनंद विहार और भिलाई के हाउसिंग बोर्ड EWS एरिया शामिल हैं. इन सभी स्थानों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. यहां तक कि शासन ने जरूरी सामान भी भेजने का इंतजाम कर दिया है. अति आवश्यक मेडिकल सेवाएं ही जारी रहेंगी.

कोरोना संकट में जशपुर नगरपालिका का फंड खाली, कैसे जीतेंगे जंग

संक्रमितों के संपर्क में आने वालों का लिया गया सैंपल

इस एरिया में नगर निगम सैनिटाइज करने का काम कर रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग मरीज के घर के आसपास सभी घरों में जाकर लोगों की मेडिकल हिस्ट्री की जांच कर रहा है. जिन स्थानों में ये 8 मरीज रह रहे थे, उनके संपर्क में आने वालों की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. जिले की बाकी कई दुकानें शासन के नए आदेश के इंतजार में नहीं खुल पाई हैं. वहीं नए पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने अब तक जिले को रेड जोन में होने जैसी कोई जानकारी नहीं दी है. अब देखना यह होगा कि गाइडलाइन के मुताबिक नई व्यवस्था में क्या बदलाव किया जाएगा.

Last Updated : May 6, 2020, 7:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.