ETV Bharat / state

जेके लक्ष्मी प्लांट पर पॉल्यूशन बोर्ड की कार्रवाई - JK Lakshmi Plan

पर्यावरण संरक्षण मंडल ने जेके लक्ष्मी सीमेंट प्लांट पर कार्रवाई करते हुए उत्पादन को बंद करवा दिया है. प्लांट पर प्रदूषण फैलाने का आरोप है.

जेके लक्ष्मी प्लांट
जेके लक्ष्मी प्लांट
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 12:30 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 1:49 PM IST

दुर्ग : अहिवारा में स्थित जेके लक्ष्मी सीमेंट प्लांट के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने क्षेत्र में लंबे समय से प्रदूषण फैला रहे प्लांट को बंद करवा दिया है. इससे प्लांट उत्पादन ठप हो गया है. विभाग ने निर्धारित अवधि तक व्यवस्था ठीक करने के आदेश दिए. वहीं संतोषजनक काम होने के बाद प्लांट को फिर से शुरू किया जाएगा.

जेके लक्ष्मी प्लांट पर पॉल्यूशन बोर्ड की कार्रवाई


विभाग ने यह कार्रवाई अपनी जांच के दौरान की है. पर्यावरण संरक्षण मंडल की टीम प्लांट में जांच करने पहुंची थी, जहां उसे कई कमियां नजर आई. टीम ने देखा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्लांट में लगाए गए यंत्र बंद पड़े हुए हैं. राॅ मटेरियल भी जिस स्थिति में रखा गया था, उसके कारण भी प्रदूषण बढ़ने की संभावना बनी हुई थी. प्लांट से निकलने वाले धुएं के कारण भी पर्यावरण प्रदूषित हो रहा था. पूरा क्षेत्र पर्यावरण की गाइडलाइन के विपरीत बना हुआ था. ऐसे में टीम ने प्लांट के उत्पादन को रुकवा दिया है. साथ ही प्लांट का बिजली कनेक्शन अस्थायी रूप से भी बंद कर दिया गया है. जामुल स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट को भी पॉल्यूशन बोर्ड ने नियमों का पालन नहीं करने पर प्लांट को बंद करने की कार्रवाई की थी.

पढ़ें : कृषि कानूनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन आज

नियमों की अनदेखी

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कार्यपालक निर्देशक संजय पटेल ने बताया कि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के निर्देश पर जेके लक्ष्मी सीमेंट प्लांट नियमों का पालन नहीं कर रहा है. इसलिए बिजली का सप्लाई अस्थायी रूप से बंद करने के निर्देश दिए गए थे. प्लांट का बिजली सप्लाई भी बंद कर दिया गया है. पॉल्यूशन बोर्ड कंट्रोल से NOC पेश करने के बाद बिजली की सप्लाई शुरू की गई.

दुर्ग : अहिवारा में स्थित जेके लक्ष्मी सीमेंट प्लांट के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने क्षेत्र में लंबे समय से प्रदूषण फैला रहे प्लांट को बंद करवा दिया है. इससे प्लांट उत्पादन ठप हो गया है. विभाग ने निर्धारित अवधि तक व्यवस्था ठीक करने के आदेश दिए. वहीं संतोषजनक काम होने के बाद प्लांट को फिर से शुरू किया जाएगा.

जेके लक्ष्मी प्लांट पर पॉल्यूशन बोर्ड की कार्रवाई


विभाग ने यह कार्रवाई अपनी जांच के दौरान की है. पर्यावरण संरक्षण मंडल की टीम प्लांट में जांच करने पहुंची थी, जहां उसे कई कमियां नजर आई. टीम ने देखा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्लांट में लगाए गए यंत्र बंद पड़े हुए हैं. राॅ मटेरियल भी जिस स्थिति में रखा गया था, उसके कारण भी प्रदूषण बढ़ने की संभावना बनी हुई थी. प्लांट से निकलने वाले धुएं के कारण भी पर्यावरण प्रदूषित हो रहा था. पूरा क्षेत्र पर्यावरण की गाइडलाइन के विपरीत बना हुआ था. ऐसे में टीम ने प्लांट के उत्पादन को रुकवा दिया है. साथ ही प्लांट का बिजली कनेक्शन अस्थायी रूप से भी बंद कर दिया गया है. जामुल स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट को भी पॉल्यूशन बोर्ड ने नियमों का पालन नहीं करने पर प्लांट को बंद करने की कार्रवाई की थी.

पढ़ें : कृषि कानूनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन आज

नियमों की अनदेखी

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कार्यपालक निर्देशक संजय पटेल ने बताया कि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के निर्देश पर जेके लक्ष्मी सीमेंट प्लांट नियमों का पालन नहीं कर रहा है. इसलिए बिजली का सप्लाई अस्थायी रूप से बंद करने के निर्देश दिए गए थे. प्लांट का बिजली सप्लाई भी बंद कर दिया गया है. पॉल्यूशन बोर्ड कंट्रोल से NOC पेश करने के बाद बिजली की सप्लाई शुरू की गई.

Last Updated : Jan 15, 2021, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.