दुर्ग : सिटी सर्किल के अंतर्गत विभागीय संभाग दुर्ग शहर, भिलाई पूर्व एवं भिलाई पश्चिम में विद्युत विच्छेदन एवं बकाया वसूली के लिए सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं लाईन स्टाफ की 15 टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत दुर्ग शहर संभाग में 434 बकायेदार उपभोक्ताओं से 46 लाख 54 हजार रुपए की वसूली की गई वहीं बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 255 बकायेदारों की विद्युत आपूर्ति काट दी गई. Action against not pay electricity bill in Durg
भिलाई पूर्व संभाग में भी कार्रवाई : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने कार्रवाई के दौरान भिलाई पूर्व संभाग के अंतर्गत 378 बकायेदार उपभोक्ताओं की विद्युत लाईन काटी गई और 354 बकायेदार उपभोक्ताओं से 49 लाख 27 हजार रुपए की वसूली की गई. इसी कड़ी में भिलाई पश्चिम संभाग के 284 बकायेदार उपभोक्ताओं से 43 लाख 01 हजार रुपए की वसूली की गई और नोटिस देने के बाद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 145 बकायेदारों की बिजली लाईन काटी गई.
ये भी पढ़ें- मेडिकल उपकरण कारोबारी के साथ करोड़ रुपए की धोखाधड़ी
समय पर बिजली बिल देने की अपील : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग संभाग के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि '' समय पर बिजली बिल का भुगतान करें एवं विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से बचें। वही उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि नियत समय पर बिजली बिल जमा कर शासन द्वारा हॉफ बिजली बिल योजना के तहत बिजली बिल में दी जा रही छूट का भी लाभ उठावें.''Durg latest news