दुर्ग: उतई थाना क्षेत्र के एक मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग हैं. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान और एक बाइक बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक उतई थाना क्षेत्र के बाजार चौक में 1 जनवरी को चोरों ने देर रात मोबाइल दुकान का शटर तोड़ा और लाखों रूपए के मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर हाथ साफ कर फरार हो गए.
बालोद के रहने वाले हैं आरोपी
पुलिस के मुताबिक उनको मुखबिर से सूचना मिली थी, कि चोरी के मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में एक युवक खड़ा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने दोनों नाबलिगों को नए मोबाइल दिलाने का झांसा देकर अपने साथ शामिल किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं पकड़े गए सभी आरोपी बालोद जिले के रहने वाले हैं.
पढ़े: नक्सलियों से लड़ने नई रणनीति पर काम करेगी तीन राज्यों की पुलिस
पुलिस ने आरोपियों के पास मोबाइल दुकान से चोरी सामान बरामद कर लिया है, जिसमें 25 मोबाइल, 20 मेमोरी कार्ड, 10 मोबाइल चार्जर,10 इयरफोन और अन्य सामान सहित घटना में उपयोग की गई भी जब्त कर ली है.