ETV Bharat / state

दुर्ग : बुजुर्ग महिला से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

fraud of lakhs arrested in Durg
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 8:37 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 11:28 PM IST

दुर्ग : मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरोह ने बुजुर्ग महिला से 3 साल में तकरीबन 62 लाख रुपए की ठगी की थी. महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, ठगी के 8 आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

आरोपी गिरफ्तार

खुर्सीपार की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला से मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 62 लाख 2 हजार रुपए की ठगी हुई थी, जिसकी शिकायत महिला ने एसपी से की थी. महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी, जिसके बाद साइबर सेल की मदद से पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि 'ये ठग दिल्ली से कंपनी चला रहे थे, जिनके पास से बड़ी संख्या में लैंडलाइन फोन, मोबाइल फोन, बीमा प्लान, एटीएम कार्ड, फर्जी आईकार्ड, मोबाइल डेटा और कुछ कागजात जब्त किए हैं'.

पढ़ें: सरकारनामाः मंत्री टीएस सिंहदेव के एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड

आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि उन्होंने बुजुर्ग महिला के अलावा कुल 500 लोगों से इस तरह की ठगी की है. आरोपियों की ठगी की रकम करोड़ों में आंकी गई है. फिलहाल पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

दुर्ग : मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरोह ने बुजुर्ग महिला से 3 साल में तकरीबन 62 लाख रुपए की ठगी की थी. महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, ठगी के 8 आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

आरोपी गिरफ्तार

खुर्सीपार की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला से मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 62 लाख 2 हजार रुपए की ठगी हुई थी, जिसकी शिकायत महिला ने एसपी से की थी. महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी, जिसके बाद साइबर सेल की मदद से पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि 'ये ठग दिल्ली से कंपनी चला रहे थे, जिनके पास से बड़ी संख्या में लैंडलाइन फोन, मोबाइल फोन, बीमा प्लान, एटीएम कार्ड, फर्जी आईकार्ड, मोबाइल डेटा और कुछ कागजात जब्त किए हैं'.

पढ़ें: सरकारनामाः मंत्री टीएस सिंहदेव के एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड

आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि उन्होंने बुजुर्ग महिला के अलावा कुल 500 लोगों से इस तरह की ठगी की है. आरोपियों की ठगी की रकम करोड़ों में आंकी गई है. फिलहाल पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Intro: मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खुर्सीपार की एक बुजुर्ग महिला से इस गिरोह ने ठगी की। पिछले तीन साल में अलग अलग कहानी व किस्से गढ़ते हुए बुजुर्ग महिला से इस गिरोह ने 62 लाख 2500 रुपए की भारी रकम ऐंठ ली थी। 2015 में शुरू हुआ यह किस्सा 2019 तक चलता रहा। कभी बीमा पॉलिसी के रुपए निकालने, तो कभी चालान बनाने तो कभी रुपए जारी कराने के नाम पर बुजुर्ग महिला से ठगी होती रही।

Body:इस मामले में पीडि़त महिला ने एसपी के समक्ष जुलाई माह में शिकायत की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस काफी सजगता के साथ अलग अलग शहरों से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 8 आरोपी अब भी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि दिल्ली के यह ठग पूरी कंपनी चला रहे थे। आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में लैंड लाइन फोन, मोबाइल फोन, बीमा प्लान, एटीएम कार्ड, आईकार्ड, मोबाइल डेटा व लेखाजोखा जब्त किया गया। आरोपियों ने मनोरमा जैन के अलावा 500 लोगों को अलग अलग मोबाइल नंबरो से कॉल किया और इनसे भी रकम ठगी की है।

Conclusion: आरोपियों को पकडऩे में दुर्ग साइबर सेल की टीम लगातार काम कर रहे थे। पीडि़ता को आरोपियों के संपर्क में रखा और उनके द्वारा किए जा रहे कॉल को ट्रेस करते रहे। इस प्रकार पुलिस की टीम आरोपियों तक पहुंची। आरोपियों द्वारा ठगी गई रकम करोड़ों आंकी गई है। फिलहाल शेष फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।

बाईट-अजय यादव,एसएसपी,दुर्ग

कोमेन्द्र सोनकर, दुर्ग
Last Updated : Dec 17, 2019, 11:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.