दुर्ग: बुजुर्ग दंपति पर प्राण घातक हमला कर हत्या करने वाले आरोपी को दुर्ग पुलिस ने अहमदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
आरोपी ने एक सप्ताह पहले अपने ही गांव के एक बुजुर्ग दंपत्ति बासदेव साहू और उसकी पत्नी चैतीबाई साहू पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया था. इससे मौके पर ही चैतीबाई की मौत हो गई थी, वहीं पति बासदेव गम्भीर रूप से घायल हो गया था. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. बासदेव के ब्याज में पैसा लेने-देने के कार्य पर विवेचना केंद्रित करते हुए जांच की गई.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ग्राम भरनी क्षेत्र में बासदेव साहू से लेन-देन करने वाले लोगों और जुआ खेलने वाले ग्रामीणों की गतिविधियों पर निगरानी कर जांच पड़ताल की गई. इस दौरान पता चला कि जुआ खेलने का आदी शराबी युवक घटना के बाद से गांव में दिखाई नहीं दे रहा है. सूचना पर पुलिस बल उसकी पतासाजी में लग गई. इसके बाद अहमदाबाद में अपने भाई के पास जाकर छुपे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया.
आरोपी ताराचंद को पैसों की आवश्यकता थी, जिसके लिए ताराचंद ब्याज में ज्यादा पैसा मांगने पर बासदेव ने पैसे देने से मना कर दिया. इससे गुस्से में आकर आरोपी ने अपने पास रखे चाकू और घटनास्थल के पास पड़े लकड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही उसकी पत्नी चेतीबाई को भी चाकू और लकड़ी से वार कर हत्या को अंजाम दिया. आरोपी ताराचंद द्वारा घटना घटित करना स्वीकार कर लिया, जिसे गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.