ETV Bharat / state

भिलाई में निर्माणाधीन फ्लाईओवर में बड़ा हादसा, 2 की मौत - भूपेश बघेल ने कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे पर दुख जताया

Bhilai news कुम्हारी का निर्माणाधीन फ्लाईओवर कई लोगों की जान ले रहा है. शुक्रवार देर रात बाइक सवार दंपती निर्माणाधीन फ्लाईओवर से गिर गए. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कुम्हारी में फ्लाईओवर के पास ना ही इंडीकेटर्स लगाए गए हैं और ना ही बैरिकेड्स है. जिससे वहां से गुजरने वाले लोग फ्लाईओवर पर जा रहे हैं. देर शाम और रात को लाइट की भी व्यवस्था नहीं है. जिससे लोग हादसे का शिकार होकर अपनी जान गंवा रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया और फ्लाईओवर के आसपास सुरक्षा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. accident in under construction flyover in Bhilai

accident in under construction flyover
निर्माणाधीन फ्लाईओवर में हादसा
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 9:40 AM IST

Updated : Dec 10, 2022, 1:34 PM IST

भिलाई: कुम्हारी स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. निर्माणाधीन फ्लाईओवर से गिरने से बाइक सवार पति पत्नी की मौके पर मौत हो गई. एक बच्ची घायल है. दूसरी घटना में एक कार भी फ्लाईओवर से गिर गई. जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. भिलाई और रायपुर के बीच कुम्हारी में बन रहे फ्लाई ओवर निर्माण के दौरान काफी लापरवाही देखने को मिल रही है. मौके पर ना ही इंडिकेटर्स लगाए गए हैं ना ही बैरिकेड्स है. शाम और रात को लाइट भी नहीं रहती है. अंधेरा होने की वजह से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. कुम्हारी पुलिस घटना की जांच कर रही है. Big accident in Kumhari Bhilai

सीएम भूपेश ने हादसे पर जताया दुख: सीएम भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताया हैं. ट्वीट कर उन्होंने कहा "कुम्हारी में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज से एक मोटरसाइकिल गिरने से दम्पत्ति की मृत्यु की घटना बेहद दुखद है. जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायल बच्ची को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. जिम्मेदारों के विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं."Baghel expressed grief over flyover accident

  • कुम्हारी में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज से एक मोटरसाइकिल गिरने से दम्पत्ति की मृत्यु की घटना बेहद दुखद है।

    जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायल बच्ची को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

    जिम्मेदारों के विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निर्माणाधीन फ्लाईओवर के आसपास सुरक्षा का निर्देश: सीएम ने ये भी कहा कि " जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्माणाधीन ओवरब्रिज में बेरिकेडिंग सहित सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसा हादसा ना हो."

  • ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को संबल दे।

    जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्माणाधीन ओवरब्रिज में बेरिकेडिंग सहित सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसा हादसा ना हो।

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निर्माणाधीन फ्लाईओवर से गिरने से मौत: कुम्हारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात चंगोराभाठा निवासी आजूराम देवांगन अपनी पत्नी निर्मला और 12 साल की बेटी को लेकर अपने मोपेड पावर एक्सल सीजी 04 एनएच 5125 पर सवार होकर ग्राम जंजगिरी कुम्हारी में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. वापसी के समय कुम्हारी में किसी तरह के बैरिकेड्स नहीं होने के कारण वे अधूरे फ्लाईओवर पर बाइक लेकर चढ़ गए. लेकिन फ्लाईओवर का काम अधूरा था. बीच से जुड़ा नहीं होने के कारण अंधेरे में बाइक सवार फ्लाईओवर से गिर गए, जिससे उनकी जान चली गई.

Raigarh News: रुपये के लिए पिता की हत्या करने वाले बेटे को आजीवन कारावास

भिलाई के कुम्हारी में बड़ा हादसा: दूसरी घटना में एक कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. 25 साल का नवीन प्रीतवानी रायपुर अवंती विहार कॉलोनी का रहने वाला है. भिलाई में शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस रायपुर लौट रहा था. इसी दौरान फ्लाईओवर से नीचे गिर गया. दोनों घटनाएं रात लगभग 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है. कुम्हारी पुलिस जांच कर रही है.

भिलाई: कुम्हारी स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. निर्माणाधीन फ्लाईओवर से गिरने से बाइक सवार पति पत्नी की मौके पर मौत हो गई. एक बच्ची घायल है. दूसरी घटना में एक कार भी फ्लाईओवर से गिर गई. जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. भिलाई और रायपुर के बीच कुम्हारी में बन रहे फ्लाई ओवर निर्माण के दौरान काफी लापरवाही देखने को मिल रही है. मौके पर ना ही इंडिकेटर्स लगाए गए हैं ना ही बैरिकेड्स है. शाम और रात को लाइट भी नहीं रहती है. अंधेरा होने की वजह से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. कुम्हारी पुलिस घटना की जांच कर रही है. Big accident in Kumhari Bhilai

सीएम भूपेश ने हादसे पर जताया दुख: सीएम भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताया हैं. ट्वीट कर उन्होंने कहा "कुम्हारी में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज से एक मोटरसाइकिल गिरने से दम्पत्ति की मृत्यु की घटना बेहद दुखद है. जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायल बच्ची को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. जिम्मेदारों के विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं."Baghel expressed grief over flyover accident

  • कुम्हारी में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज से एक मोटरसाइकिल गिरने से दम्पत्ति की मृत्यु की घटना बेहद दुखद है।

    जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायल बच्ची को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

    जिम्मेदारों के विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निर्माणाधीन फ्लाईओवर के आसपास सुरक्षा का निर्देश: सीएम ने ये भी कहा कि " जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्माणाधीन ओवरब्रिज में बेरिकेडिंग सहित सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसा हादसा ना हो."

  • ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को संबल दे।

    जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्माणाधीन ओवरब्रिज में बेरिकेडिंग सहित सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसा हादसा ना हो।

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निर्माणाधीन फ्लाईओवर से गिरने से मौत: कुम्हारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात चंगोराभाठा निवासी आजूराम देवांगन अपनी पत्नी निर्मला और 12 साल की बेटी को लेकर अपने मोपेड पावर एक्सल सीजी 04 एनएच 5125 पर सवार होकर ग्राम जंजगिरी कुम्हारी में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. वापसी के समय कुम्हारी में किसी तरह के बैरिकेड्स नहीं होने के कारण वे अधूरे फ्लाईओवर पर बाइक लेकर चढ़ गए. लेकिन फ्लाईओवर का काम अधूरा था. बीच से जुड़ा नहीं होने के कारण अंधेरे में बाइक सवार फ्लाईओवर से गिर गए, जिससे उनकी जान चली गई.

Raigarh News: रुपये के लिए पिता की हत्या करने वाले बेटे को आजीवन कारावास

भिलाई के कुम्हारी में बड़ा हादसा: दूसरी घटना में एक कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. 25 साल का नवीन प्रीतवानी रायपुर अवंती विहार कॉलोनी का रहने वाला है. भिलाई में शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस रायपुर लौट रहा था. इसी दौरान फ्लाईओवर से नीचे गिर गया. दोनों घटनाएं रात लगभग 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है. कुम्हारी पुलिस जांच कर रही है.

Last Updated : Dec 10, 2022, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.