भिलाई : भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है.जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई.बीएसपी के सिंटरिंग प्लांट नंबर 3 पर ये हादसा हुआ.जिसमें मजदूर तीसरी मंजिल से नीचे गिरा.मजदूर के गिरने के बाद उसे भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां आईसीयू में इलाज के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया.
आईसीयू में इलाज के दौरान मौत : भिलाई स्टील प्लांट में सोमवार शाम को सिंटरिंग प्लांट में हादसा हुआ था.जिसमें मजदूर रामप्रसाद लाहरे तीसरी मंजिल से नीचे गिरा था. मजदूर नीचे गिरने के बाद बेहोश हो गया. चोटिल मजदूर को बचाने के लिए कर्मचारियों ने मेन मेडिकल पोस्ट फोन किया. खबर मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल मजदूर को लेकर लेकर अस्पताल आई. प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी मजदूर को सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर किया गया था. हड्डी टूटने की वजह से तकलीफ बढ़ी हुई थी. सेक्टर 9 हॉस्पिटल के आईसीयू में मजदूर को भर्ती किया गया था.लेकिन बीती रात मजदूर की मौत हो गई.
कौन था मृतक ? : इलाज के दौरान जिस मजदूर ने दम तोड़ा वो खुर्सीपार के शहीद वीर नारायण सिंह केपीआर का रहने वाला था. 49 साल का राम प्रसाद लाहरे सिंटरिंग प्लांट 3 में पाइपलाइन के काम में जुटा हुआ था. जीआर इंटरप्राइजेस ठेका कंपनी का मजदूर प्लेटफॉर्म पर एंगल चढ़ाते समय अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गया. ये घटना एमएंडई के आसपास की बताई जा रही है.हादसे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. ऊंचाई पर काम करने वाला मजदूर जमीन पर कैसे गिरा,यह बड़ा सवाल है. सेफ्टी बेल्ट लगा था या नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है. कहीं न कहीं कोई चूक हुई है, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.फिलहाल पुलिस भी अब मामले की जांच में जुटी है.