ETV Bharat / state

Absconding Accused Arrested: वैशाली नगर थाने से फरार आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

Absconding accused arrested शनिवार को भिलाई के वैशाली नगर थाना के लॉकअप से लूट और चोरी के आरोपी फरार हो गए थे. मामले में पुलिस ने फरार हुए दोनों आरोपियों को फिर धर दबोचा है. दोनों आरोपियों को पुलिस की टीम ने रायपुर से पकड़ा है.

Absconding accused arrested from Raipur
थाने से फरार आरोपी रायपुर से गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 2:11 PM IST

भिलाई: भिलाई में लूट और चोरी के दो आरोपी शनिवार की सुबह 5 बजे वैशाली नगर थाने के लॉकअप से फरार हो गए. इसकी खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फौरन पुलिस ने एक टीम बनाकर आरोपियों का पीछा किया. जिसके बार दोनों आरोपियों को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

लॉकअप से फरकार आरोपी फिर गिरफ्तार: भिलाई में लूट और चोरी के मामले में पिछले दिनों दो आरोपियों को पकड़ा गया था. शनिवार की सुबह 5 बजे दोनों बदमाश मौका पाकर वैशाली नगर पुलिस थाने के लॉकअप से फरार हो गए. खबर लगते ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए घेरायदी की. फरार होने के बाद तत्काल आरोपियों के रुट का लोकेशन पुलिस ने लिया. आरोपी रायपुर की तरफ भागे थे. पुलिस ने औरन एक टीम बनाकर उसे रायपुर के लिए रवाना किया. पुलिस ने शाम को रायपुर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों के फरार होने से स्टाफ में मचा हड़कंप: आरोपियों के भागने से स्टाफ में हड़कंप मच गया था. टीआई ने इसकी सूचना भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा को दी. पुलिस ने बताया कि "जहर नामक आरोपी बहुत ही शातिर है. मोबाइल पर्स चोरी की कई घटनाओं को आरोपी ने अंजाम दिया है. इसके अलावा बाइक चोरी भी की है."

Loot In church Of Mahasamund: महासमुंद में चर्च के फादर से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
Ambikapur News: बलात्कार का विचाराधीन कैदी अस्पताल के जेल वार्ड से फरार
Bilaspur News: चोरी के दो फरार आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख रुपए पुलिस ने किए थे रिकवर

लॉकअप से आरोपी भागना गंभीर लापरवाही: पुलिस की लॉकअप से आरोपी भाग जाना गंभीर विषय है. इस घटना से वैशाली नगर थाना के स्टाफ की गंभीर लापरवाही उजागर हो गई है वैशाली नगर थाना में यह पहला मामला नहीं है पूर्व में भी पुलिस की कस्टडी से आरोपी के भागने की घटना हो चुकी है वैशाली नगर टीआई त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि इस तरह की कोई घटना नहीं है आज मामले का खुलासा हो सकता है. 9 ब

भिलाई: भिलाई में लूट और चोरी के दो आरोपी शनिवार की सुबह 5 बजे वैशाली नगर थाने के लॉकअप से फरार हो गए. इसकी खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फौरन पुलिस ने एक टीम बनाकर आरोपियों का पीछा किया. जिसके बार दोनों आरोपियों को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

लॉकअप से फरकार आरोपी फिर गिरफ्तार: भिलाई में लूट और चोरी के मामले में पिछले दिनों दो आरोपियों को पकड़ा गया था. शनिवार की सुबह 5 बजे दोनों बदमाश मौका पाकर वैशाली नगर पुलिस थाने के लॉकअप से फरार हो गए. खबर लगते ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए घेरायदी की. फरार होने के बाद तत्काल आरोपियों के रुट का लोकेशन पुलिस ने लिया. आरोपी रायपुर की तरफ भागे थे. पुलिस ने औरन एक टीम बनाकर उसे रायपुर के लिए रवाना किया. पुलिस ने शाम को रायपुर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों के फरार होने से स्टाफ में मचा हड़कंप: आरोपियों के भागने से स्टाफ में हड़कंप मच गया था. टीआई ने इसकी सूचना भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा को दी. पुलिस ने बताया कि "जहर नामक आरोपी बहुत ही शातिर है. मोबाइल पर्स चोरी की कई घटनाओं को आरोपी ने अंजाम दिया है. इसके अलावा बाइक चोरी भी की है."

Loot In church Of Mahasamund: महासमुंद में चर्च के फादर से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
Ambikapur News: बलात्कार का विचाराधीन कैदी अस्पताल के जेल वार्ड से फरार
Bilaspur News: चोरी के दो फरार आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख रुपए पुलिस ने किए थे रिकवर

लॉकअप से आरोपी भागना गंभीर लापरवाही: पुलिस की लॉकअप से आरोपी भाग जाना गंभीर विषय है. इस घटना से वैशाली नगर थाना के स्टाफ की गंभीर लापरवाही उजागर हो गई है वैशाली नगर थाना में यह पहला मामला नहीं है पूर्व में भी पुलिस की कस्टडी से आरोपी के भागने की घटना हो चुकी है वैशाली नगर टीआई त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि इस तरह की कोई घटना नहीं है आज मामले का खुलासा हो सकता है. 9 ब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.