ETV Bharat / state

दुर्ग: जिस स्कूल में पढ़ता था छात्र उसी स्कूल में मिली उसकी लाश - पुलगांव थाना क्षेत्र

दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र के अंर्तगत बस्ती में रहने वाले 10वीं कक्षा के छात्र की लाश स्कूल की छत में मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

a-student-dead-body-found-on-the-roof-of-school-in-durg
स्कूल की छत पर मिली छात्र की लाश
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 7:22 PM IST

दुर्ग: पुलगांव थाना क्षेत्र के अंर्तगत बस्ती में रहने वाले 10वीं कक्षा के छात्र का शव शासकीय स्कूल की छत पर मिला. सूचना मिलने पर सीएसपी विवेक शुक्ला व पुलगांव थाना उत्तर वर्मा समेत फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.पुलिस मामले में कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

स्कूल की छत पर मिली छात्र की लाश

जिस स्कूल में पढ़ता था उसी स्कूल की छत में मिली लाश

मृतक छात्र जिस स्कूल में पढ़ाई करता था, उसी स्कूल की छत में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान दानेश्वर साहू उर्फ पप्पू के रूप में की गई है. छात्र 14 वर्ष का बताया जा रहा है और दसवीं कक्षा में पढ़ता था. पप्पू पढ़ाई के साथ-साथ न्यूज पेपर बांटने का भी काम करता था. परिजनों के मुताबिक, पप्पू रविवार की शाम घर से बिना बताए निकला था. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने आसपास के इलाकों में खोजबीन की. खोजबीन में ही शासकीय स्कूल की छत पर उसकी लाश मिली.

दुर्ग मर्डर केस: हत्यारे का स्केच जारी, अकेला बचा नाबालिग बना चश्मदीद

कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस

पुलगांव पुलिस इस मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. संदेहियों में उसके दोस्त भी शामिल है, जो अक्सर मृतक के साथ रहते थे. शासकीय स्कूल में शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है. आशंका जताई जा रही है कि मृतक व उसके दोस्त भी शराब पीने के लिए स्कूल परिसर में अक्सर जाते थे. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दुर्ग: पुलगांव थाना क्षेत्र के अंर्तगत बस्ती में रहने वाले 10वीं कक्षा के छात्र का शव शासकीय स्कूल की छत पर मिला. सूचना मिलने पर सीएसपी विवेक शुक्ला व पुलगांव थाना उत्तर वर्मा समेत फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.पुलिस मामले में कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

स्कूल की छत पर मिली छात्र की लाश

जिस स्कूल में पढ़ता था उसी स्कूल की छत में मिली लाश

मृतक छात्र जिस स्कूल में पढ़ाई करता था, उसी स्कूल की छत में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान दानेश्वर साहू उर्फ पप्पू के रूप में की गई है. छात्र 14 वर्ष का बताया जा रहा है और दसवीं कक्षा में पढ़ता था. पप्पू पढ़ाई के साथ-साथ न्यूज पेपर बांटने का भी काम करता था. परिजनों के मुताबिक, पप्पू रविवार की शाम घर से बिना बताए निकला था. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने आसपास के इलाकों में खोजबीन की. खोजबीन में ही शासकीय स्कूल की छत पर उसकी लाश मिली.

दुर्ग मर्डर केस: हत्यारे का स्केच जारी, अकेला बचा नाबालिग बना चश्मदीद

कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस

पुलगांव पुलिस इस मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. संदेहियों में उसके दोस्त भी शामिल है, जो अक्सर मृतक के साथ रहते थे. शासकीय स्कूल में शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है. आशंका जताई जा रही है कि मृतक व उसके दोस्त भी शराब पीने के लिए स्कूल परिसर में अक्सर जाते थे. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.