दुर्ग: भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. उत्कल हाइड्रोकार्बन केमिकल फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयानक थी दमकल गाड़ियों से पानी की बौछार करने के बाद भी आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका. बीएसपी, नगर निगम और अन्य स्थानों के दमकल कर्मी आग को बुझाने की कोशिश में लगे हुए थे. बीएसपी के फायर एक्सस्पर्ट की भी मदद ली गई. 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के केमिकल फैक्ट्री उत्कल हाइड्रोकार्बन में आज आग लगने की सूचना मिली थी. पुलिस की टीम मौके पर दल बल के साथ पहुंची है और आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई थी, बीएसपी के फायर एक्सस्पर्ट के सहयोग से 5 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
पढ़ें-रायपुर: मानसिक रोगी युवक ने खुद को लगाई आग, बुरी तरह झुलसने के बाद तोड़ा दम
फैक्ट्री में होता है डामर बनाने का काम
फैक्ट्री के अंदर अति ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ रखे हुए थे, जिसकी वजह से आग की भयानक लपटे उठ रही थी. तमाम कोशिशों के बावजूद आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी. आग की लपटे 5 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थी. उत्कल हाइड्रोकार्बन फैक्ट्री में डामर बनाने का काम किया जाता है. जहां रोजाना की तरह कर्मचारी अपना काम कर रहे थे, उसी दौरान अचानक केमिकल में धुंआ उठते देख कर्मचारी भाग खड़े हुए और इसकी सूचना फैक्ट्री संचालक को दी. आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है.