दुर्ग: भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-9 में दुर्गा पंडाल के पास दिन दहाड़े एक युवक ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने वारदात के चंद घंटों बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. मृतक कैलाश ने कुछ दिनों पहले ही दोस्त की प्रेमिका के साथ छेड़खानी की थी.
प्रेमिका से छेड़खानी पर हुआ विवाद
इसी को लेकर आरोपी शुभम अपने दोस्त कैलाश से बदला लेने की कोशिश में था. मृतक अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था, उस दैरान सभी ने जमकर शराब पी रखी थी, शराब के नशे में कैलाश का शुभम से पुराने विवाद को ले कर झगड़ा हो गया.
पढ़ें - जाति मामले में अजीत जोगी ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
इलाज के दौरान हुई मौत
देखते ही देखते शुभम ने कैलाश पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी शुभम थॉमस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.