ETV Bharat / state

दुर्ग में कोरोना ब्लास्ट: 913 नए मरीज, 4 की मौत

दुर्ग जिले में कोरोना बेकाबू हो गया है. गुरुवार को जिले में 913 नए मरीज मिले हैं. वहीं 4 लोगों की मौत हो गई है.

913 new corona cases in durg
दुर्ग में बेकाबू हुआ कोरोना
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 10:54 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 11:08 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना बेकाबू हो गया है. गुरुवार को जिले में 913 नए मरीज मिले हैं. वहीं 4 लोगों की मौत हो गई है. दुर्ग-भिलाई में संक्रमितों का जो आंकड़ा सामने आया है, उसने अब तक के सारे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. हैरान करने वाले इस आंकड़े में कोरोना ने किसी को नहीं बख्शा. कोरोना ने बीएसपी कर्मी और सरकारी अधिकारी से लेकर नेता, जवान, बच्चे और बूढ़े सबको अपनी चपेट में ले लिया है।

दुर्ग जिले में रोज नए आंकड़े दर्ज हो रहे

जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इससे पहले 28 सितंबर 2020 को दुर्ग जिले में सबसे अधिक 519 मरीज मिले थे. उसके बाद 23 मार्च 2021 को 690 संक्रमित मिले. वहीं 24 मार्च की बात की जाए तो यह आंकड़ा और ज्यादा बढ़कर 793 हो गया. लेकिन, 25 मार्च को सबसे अधिक 913 संक्रमित मिले हैं.

कोरोना: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले इस साल के सबसे ज्यादा केस

जिले में धारा 144 लागू

दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी है. जिसके तहत अब कोई भी व्यक्ति 5 लोगों से अधिक की संख्या में पाया गया या कहीं भीड़ इकट्ठा हुई तो उसपर कार्रवाई की जाएगी.

नियमों का पालन करने की अपील

दुर्ग जिला इस वक्त सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है. ऐसे में कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा कि फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स संकट की घड़ी में पूरे आत्मविश्वास के साथ काम कर रहे हैं. आप सभी पैनिक न हों, मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने आम जनता को विश्वास दिलाया कि अस्पतालों में पर्याप्त बैड और ऑक्सीजन है. घबराने की जरूरत नही हैं.

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना बेकाबू हो गया है. गुरुवार को जिले में 913 नए मरीज मिले हैं. वहीं 4 लोगों की मौत हो गई है. दुर्ग-भिलाई में संक्रमितों का जो आंकड़ा सामने आया है, उसने अब तक के सारे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. हैरान करने वाले इस आंकड़े में कोरोना ने किसी को नहीं बख्शा. कोरोना ने बीएसपी कर्मी और सरकारी अधिकारी से लेकर नेता, जवान, बच्चे और बूढ़े सबको अपनी चपेट में ले लिया है।

दुर्ग जिले में रोज नए आंकड़े दर्ज हो रहे

जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इससे पहले 28 सितंबर 2020 को दुर्ग जिले में सबसे अधिक 519 मरीज मिले थे. उसके बाद 23 मार्च 2021 को 690 संक्रमित मिले. वहीं 24 मार्च की बात की जाए तो यह आंकड़ा और ज्यादा बढ़कर 793 हो गया. लेकिन, 25 मार्च को सबसे अधिक 913 संक्रमित मिले हैं.

कोरोना: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले इस साल के सबसे ज्यादा केस

जिले में धारा 144 लागू

दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी है. जिसके तहत अब कोई भी व्यक्ति 5 लोगों से अधिक की संख्या में पाया गया या कहीं भीड़ इकट्ठा हुई तो उसपर कार्रवाई की जाएगी.

नियमों का पालन करने की अपील

दुर्ग जिला इस वक्त सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है. ऐसे में कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा कि फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स संकट की घड़ी में पूरे आत्मविश्वास के साथ काम कर रहे हैं. आप सभी पैनिक न हों, मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने आम जनता को विश्वास दिलाया कि अस्पतालों में पर्याप्त बैड और ऑक्सीजन है. घबराने की जरूरत नही हैं.

Last Updated : Mar 25, 2021, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.