दुर्ग: प्रदेश के साथ ही दुर्ग में भी लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में बुधवार को 793 नए मरीज मिले हैं, जबकि 9 लोगों ने इलाज के दौरान जान गंवाई है. इसके एक दिन पहले ही 690 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 32 हजार से ज्यादा हो गई है. लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या अब चिंता का विषय बनती जा रही है. ऐसे में प्रशासन भी मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के लिए जी जान से जुट गया है. अस्पतालों में बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने इसके आदेश जारी किए हैं.
टेस्टिंग, ट्रेसिंग और वैक्सीनेशन पर जोर
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली थी. बैठक में उन्होंने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने और तत्काल नई टीम गठित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे. जिसका असर दिख रहा है. कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर सार्वजनिक जगहों पर निगम की टीम पूरी मुस्तैदी से डटी हुई है. टेस्टिंग, ट्रेसिंग और वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. वहीं बंद किए गए कोविड सेंटर्स को दोबारा खोला जा रहा है. बुधवार को निगम आयुक्त ने कचांदुर कोविड सेंटर को खुलवाया है. वहां 65 बेड तैयार किए गए हैं.
कोरोना ब्लास्ट: 2,106 नए केस, 28 की मौत
27 स्थानों पर बनाया गया कंटेनमेंट जोन
जिले में दुर्ग, भिलाई की स्थिति ज्यादा खराब है. यहां 27 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसके साथ ही लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. संक्रमितों के घर तक दवा पहुंचाने का काम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. दुर्ग निगम क्षेत्र के अलावा भिलाई नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
दुर्ग निगम क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन
- केलाबाड़ी चौक
- साहू सदन केलाबाड़ी
- शास्त्री चौक केलाबाड़ी
- पार्षद हामिद खोखर के निवास के पास क्षेत्र
भिलाई नगर निगम के कंटेनमेंट जोन
- भिलाई नगर निगम के जोन 1 के वार्ड
- भिलाई नगर निगम के जोन 2 के वार्ड
- भिलाई नगर निगम के जोन 5 के वार्ड
कोरोना का बढ़ता कहर, राजधानी में धारा 144 लागू
मास्क नहीं लगाने पर एफआईआर दर्ज
मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. निगम की टीम फील्ड में मुस्तैदी से तैनात है. भिलाई निगम द्वारा 3 दिन में 1 हजार 276 लोगों से 1 लाख 13 हजार 900 रुपये जुर्माना वसूला गया है. वहीं मास्क का विरोध करने वाले एक युवक के खिलाफ सुपेला थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.
10 मार्च से 24 मार्च तक के आंकड़े
- 10 मार्च को दुर्ग जिले में 102 कोरोना संक्रमित
- 11 मार्च को 84 नए मरीजों की पहचान
- 12 मार्च को 106 नए मरीजों की पहचान
- 13 मार्च को 110 नए मरीजों की पहचान
- 14 मार्च को 135 नए मरीजों की पहचान
- 15 मार्च को 154 नए मरीजों की पहचान
- 16 मार्च को 233 नए मरीजों की पहचान
- 17 मार्च को 243 नए मरीजों की पहचान
- 18 मार्च को 281 नए मरीजों की पहचान
- 19 मार्च को 320 नए मरीजों की पहचान
- 20 मार्च को 391 नए मरीजों की पहचान
- 21 मार्च को 345 नए मरीजों की पहचान
- 22 मार्च को 468 नए मरीजों की पहचान
- 23 मार्च को 690 नए मरीजों की पहचान
- 24 मार्च को 793 नए मरीजों की पहचान
दुर्ग जिले में पिछले हफ्ते के मौत के आंकड़े:
- 17 मार्च को 3 लोगों ने गंवाई जान
- 18 मार्च को एक की मौत
- 19 मार्च को 2 की मौत
- 20 मार्च को 4 लोगों ने गंवाई जान
- 21 मार्च को 2 लोगों की हुई मौत
- 22 मार्च 8 लोगों ने गंवाई जान
- 23 मार्च को 6 लोगों ने गंवाई जान
- 24 मार्च को 9 लोगों ने गंवाई जान