दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई- 3 स्थित निवास पर तैनात सीएएफ के 7 जवानों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी को कचांदुर के कोरोना केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. जिले में मंगलवार देर रात तक कोरोना के 401 नए मरीज मिले हैं. वहीं 7 लोगों ने दम तोड़ दिया है.
नेहरू नगर पॉश कॉलोनी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. आशंका है कि घरों में काम करने और वाहन चलाने आने वालों के माध्यम से यहां कोरोना फैल रहा है. नेहरू नगर के एक-एक मकान से दो से तीन लोग संक्रमित मिल रहे हैं. इसी तरह से सेक्टर-2, 4, 5 में भी लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. टाउनशिप के इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना होता है. इसके अलावा सुभाष नगर कैंप-1 और दो से भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं.
दुर्ग में कोरोना से मौत
- भिलाई 3 चरोदा में रहने वाले 66 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत.
- दुर्ग के न्यू आदर्श नगर में रहने वाले एक व्यक्ति की रायपुर में कोरोना से मौत
- धमधा के अहिवारा ब्लॉक में रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग की मौत
- भिलाई के रिसाली इस्पात नगर में रहने वाले 57 साल के व्यक्ति की कोरोना से मौत
- दुर्ग के उरला में रहने वाले 36 साल के व्यक्ति की कोरोना से मौत
- भिलाई सुपेला के शासकीय स्कूल के पास रहने वाले 82 साल के बुजुर्ग की मौत
पढ़ें: कोरबा: बेकाबू होता कोरोना, देर रात मिले 92 नए कोविड 19 पॉजिटिव मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. मंगलवार को प्रदेश में 3 हजार 450 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 70 हजार 777 हो गई है. अब तक 29 हजार 992 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. एक्टिव केस की संख्या 35 हजार 951 है. मंगलवार को 15 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई. अब तक प्रदेशभर से 588 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
भारत में कोरोना के केस
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 90 हजार 123 नए केस सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1 हजार 290 लोगों की मौत हुई हैं. इन आंकड़ों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 50 लाख 20 हजार 360 पहुंच गए हैं. इनमें से 39 लाख 42 हजार 361 से ज्यादा मरीज ठीक भी हो गए हैं.
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 9 लाख 95 हजार 933 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 82 हजार 066 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.
मंगलवार को संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य
राज्य | कुल आंकड़ा |
महाराष्ट्र | 10,77,374 |
आंध्र प्रदेश | 5,75,079 |
तमिलनाडु | 5,08,511 |
कर्नाटक | 4,67,689 |
उत्तर प्रदेश | 3,17,195 |