दुर्ग/भिलाईः भिलाई के युवा विधायक देवेंद्र यादव के परिवार के 5 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित सदस्यों में विधायक देवेंद्र की मां, बड़े भाई धर्मेंद्र यादव, भाभी और उनके दो बच्चे शामिल हैं. कांग्रेस नेता धर्मेंद्र और उनकी पत्नी अस्पताल में भर्ती हैं. परिवार के सदस्यों की कोरोना संक्रमित होने की सूचना खुद देवेंद्र यादव ने दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उनके परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही खुद भी लक्षण होने की जानकारी दी है.
देवेंद्र ने खुद को किया होम आइसोलेट
विधायक देवेंद्र और उनकी मां होम आइसोलेशन में हैं. विधायक देवेंद्र ने भी अपना सैंपल दिया है. विधायक की रिपोर्ट भी देर शाम तक आने की संभावना है. वहीं उन्होंने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी सहायता के लिए वे फोन पर मौजूद रहेंगे. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र यादव और उनकी पत्नी का स्वास्थ्य ठीक है. वे जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएंगे.
दुर्गः तीन दिन में 25 हजार लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका
वैक्सीन लगवाने में जुटे धर्मेंद्र यादव
भिलाई में ज्यादा कोरोना केस आने के चलते विधायक देवेंद्र यादव के धर्मेंद्र यादव वैक्सीनेशन अभियान में जुटे हुए थे. वे लगातार वैक्सीन के पात्र लोगों से संपर्क कर उन्हें टीका लगवाने में सहयोग कर रहे थे. धर्मेंद्र यादव अपने क्षेत्र के रहने वाले वृद्धों की सेवा में जुटे हुए थे. वे टीका लगवाने के लिए लोगों को कोरोना टीकाकरण केंद्र तक लाने-ले जाने में जुटे हुए थे. ऐसे सेवा कार्य को करते हुए वे कोरोना संक्रमित हो गए. उनके साथ उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. इसलिए पूरे परिवार ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.