दुर्ग: मोहन थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान सुने घरों में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख रुपये से ज्यादा के जेवरात बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी पहले भी चोरी के केस में जेल जा चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान लोगों ने घरों में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. लोगों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से घटनास्थल के पास संदिग्धों को देखे जाने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने बांबे आवास में रहने वाले सुरेंद्र यादव को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की, पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कही. वारदात में एक नाबालिग भी शामिल था.
पढ़ें: दुकान की छत काट 1 लाख 75 हजार रुपये की चोरी, पुलिस पर उठ रहे सवाल
थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया कि आरोपियों के पास से 1 लाख 25 हजार के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं. इससे पहले भी घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. छत्तीसगढ़ में चोरी की घटनाएं लगतार बढ़ी हैं. चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए पुलिस अपराधियों को पकड़ने में लगी हुई है. इससे पहले चोरों ने कोरबा के मानिकपुर थाना क्षेत्र में एक ही रात में एक मकान और दो दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
छत्तीसगढ़ में बढ़ती चोरी की वारदातें
- 9 सितंबर को बिलासपुर में दुकान की छत काट 1 लाख 75 हजार रुपये की चोरी
- 9 सितंबर को मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार
- 7 सितंबर को बेमेतरा में पकड़े गए ट्रैक्टर चोरी के 4 आरोपी, एक आगरा से गिरफ्तार
- ऊर्जाधानी में सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर डकैती
- जगदलपुर में दीवार तोड़कर बैंक में चोरी
- 31 अगस्त को रायपुर में लाखों रुपए के टायर की चोरी, आरोपी सरायपाली से गिरफ्तार.
- रायगढ़ में 31 अगस्त को सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट के बाद शराब दुकान में दिनदहाड़े लूट.
- बलौदाबाजार में 30 अगस्त को श्मशान घाट से चिता की राख और अस्थियों की चोरी. FIR दर्ज.
- बिलासपुर में 28 अगस्त को घर से कीमती सामानों की चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.