ETV Bharat / state

दुर्ग में लॉकडाउन के पहले दिन मिले 1838 नए मरीज - कोरोना संक्रमण

दुर्ग में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने 6 से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन के पहले दिन ही जिले में रिकॉर्ड 1838 नए मरीज सामने आए हैं.

दुर्ग में कोरोना का कहर, Havoc Corona in Durg
लॉकडाउन के पहले दिन मिले 1838 नए मरीज
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 5:28 PM IST

दुर्गः दुर्ग में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने 6 से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन के पहले दिन ही जिले में रिकॉर्ड 1838 नए मरीज सामने आए हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के लेकर प्रशासन चिंतित है.

पहली बार एक दिन में 1800 से अधिक मरीज मिले

सीएमएचओ डॉक्टर गंभीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिले में 4504 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई. जिसमें 1838 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं इलाज के दौरान 9 लोगों की मौत हो गई. जिले में इससे पहले 3 अक्टूबर 2020 को 1 दिन में सर्वाधिक 12 लोगों की मौत हुई थी. वहीं सप्ताह भर पहले जिले में 1 दिन में सर्वाधिक 1199 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. इस लिहाज से जिले में एक ही दिन में 1800 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

कोरोना पर मीटिंग खत्म, संक्रमण की रफ्तार रोकने को लेकर चर्चा

हॉटस्पॉट क्षेत्र में ही मिल रहे मरीज

लॉकडाउन के पहले दिन बड़ी संख्या में नए संक्रमित मरीज मिले हैं. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मीडिया को बताया कि, भिलाई के तय हॉटस्पॉट क्षेत्रों में अब भी संक्रमित मरीज बड़ी संख्या में मिल रहे हैं. नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में ज्यादातर लोग बाहर से आते हैं. इस वजह से भी संक्रमण दर बढ़ रहा है.

जिले में संक्रमण दर की रफ्तार तेज

दुर्ग में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार के आंकड़े के अनुसार अब जिले का संक्रमण दर बढ़कर 40.80 फीसदी पहुंच गई है. मरीजों की लगातार संख्या बढ़ने से सरकारी और निजी अस्पतालों की क्षमता से अधिक लोग पहुंच रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने लगी है. अस्पतालों में इलाज को लेकर भी दिक्कतें हो रही हैं. सरकारी अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी जगह की कमी होना बताया जा रहा है.

दुर्गः दुर्ग में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने 6 से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन के पहले दिन ही जिले में रिकॉर्ड 1838 नए मरीज सामने आए हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के लेकर प्रशासन चिंतित है.

पहली बार एक दिन में 1800 से अधिक मरीज मिले

सीएमएचओ डॉक्टर गंभीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिले में 4504 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई. जिसमें 1838 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं इलाज के दौरान 9 लोगों की मौत हो गई. जिले में इससे पहले 3 अक्टूबर 2020 को 1 दिन में सर्वाधिक 12 लोगों की मौत हुई थी. वहीं सप्ताह भर पहले जिले में 1 दिन में सर्वाधिक 1199 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. इस लिहाज से जिले में एक ही दिन में 1800 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

कोरोना पर मीटिंग खत्म, संक्रमण की रफ्तार रोकने को लेकर चर्चा

हॉटस्पॉट क्षेत्र में ही मिल रहे मरीज

लॉकडाउन के पहले दिन बड़ी संख्या में नए संक्रमित मरीज मिले हैं. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मीडिया को बताया कि, भिलाई के तय हॉटस्पॉट क्षेत्रों में अब भी संक्रमित मरीज बड़ी संख्या में मिल रहे हैं. नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में ज्यादातर लोग बाहर से आते हैं. इस वजह से भी संक्रमण दर बढ़ रहा है.

जिले में संक्रमण दर की रफ्तार तेज

दुर्ग में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार के आंकड़े के अनुसार अब जिले का संक्रमण दर बढ़कर 40.80 फीसदी पहुंच गई है. मरीजों की लगातार संख्या बढ़ने से सरकारी और निजी अस्पतालों की क्षमता से अधिक लोग पहुंच रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने लगी है. अस्पतालों में इलाज को लेकर भी दिक्कतें हो रही हैं. सरकारी अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी जगह की कमी होना बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.