दुर्ग: कोरोना संक्रमण को हराने में सबसे कारगर वैक्सीनेशन को माना गया है. वैज्ञानिक मानते हैं कि अगर देश की पूरी जनता को वैक्सीन लगा दिया जाए तो कोरोना से जंग में हम जीत सकते हैं. छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में अब वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता दिखने लगी है. जिले के तर्रा गांव में 18 प्लस वाले सभी ग्रामीणों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया है. यह उपलब्धि प्राप्त करने वाला तर्रा गांव दुर्ग का पहला गांव ऐसा है. ( 100 percent corona vaccination )गांव में निवास करने वाले 18 प्लस से अधिक आयु के सभी ग्रामीणों को टीका लगाया जा चुका है. (Vaccination in rural areas of Durg ) केवल गर्भवति महिलाओं और कोविड मरीजों को छोड़ दें तो सभी ग्रामीणों को टीका लग चुका है.
तेजी से हो रहा वैक्सीनेशन का कार्य
कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सबसे पहले लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन में भी लगातार वैक्सीनेशन का कार्य तेजी के चल रहा था. इस बीच वैक्सीन की कमी से वैक्सीनेशन का काम प्रभावित हुआ. लेकिन वैक्सीन आने के बाद दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सभी गांव में टीकाकरण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद अब सभी गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण किए जाने के लक्ष्य को लेकर तेजी से काम हो रहा है.( Tarra village of Durg)
महासमुंद की 3 ग्राम पंचायत और 34 गांवों में हुआ सौ फीसदी वैक्सीनेशन
तर्रा गांव में सभी युवाओं को लगा टीका
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन के ग्राम तर्रा में आज टीकाकरण का कार्य पूरा हुआ है. एसडीएम विपुल गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत से इस गांव में 18 वर्ष की आयु से अधिक सभी ग्रामीणों को टीका लगाया जा चुका है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अमले ने लोगों को टीकाकरण के लाभों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए काउंसलिंग की थी. जिन वार्डों में टीकाकरण को लेकर संशय था, वहां मोबाइल टीम भी भेजी गई. इसका अच्छा परिणाम हुआ और सभी ग्रामीणों ने टीका लगवाया गया.
1358 में से 1297 को लगा टीका
एसडीएम विपुल गुप्ता ने बताया कि ग्राम तर्रा में 18 वर्ष से अधिक की कुल आबादी 1358 लोगों की है. इसमें 1297 लोगों को वैक्सीन लगाया गया है. गांव में 18 महिलाएं गर्भवती हैं. इस अवस्था में इन्हें टीका नहीं लगाया जा सकता. 11 ग्रामीण फिलहाल शहरों में रहते हैं और 32 ग्रामीण कोरोना वायरस से हाल ही में संक्रमित हुए थे.एसडीएम ने बताया कि इसमें ग्राम के सरपंच योगेश चंद्राकर की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने और जनप्रतिनिधियों ने लोगों को टीकाकरण के लिए काफी उत्साहित किया.
इन गांव में भी कोरोना वैक्सीनेशन हुआ पूरा
- महासमुंद जिले की 3 ग्राम पंचायत और 34 गांवों में सौ फीसदी टीकाकरण(covid vaccination in mahasamund) हो गया है. कोरोना का टीका लगवाने के बाद ग्रामीण सभी लोगों को टीका लगवाने की सलाह दे रहे हैं.
- सरगुजा के 4 गांवों में 100 परसेंट टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया गया है.टीकाकरण (covid vaccination) लुंड्रा विकासखंड के 2 गांवों डहोली, पुरकेला और बतौली विकासखंड (Batauli Block) के बतौली एवं मैनपाट विकासखंड के पथरई गांव में किया गया. इन गांवों में 100 फीसदी तक टीकाकरण किया जा चुका है.