ETV Bharat / state

धमतरी में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए इधर-उधर भटक रहे युवा

धमतरी में टीका एप में तकनीकी दिक्कत और टीके की कमी की वजह 18+ युवा परेशान हो रहे हैं. यहां हर रोज 500 से भी कम लोगों को टीका लगाया जा रहा है. युवाओं को रजिस्ट्रेशन करने में भी दिक्कतें आ रही है. जिसके कारण युवा वर्ग इधर-उधर भटकने को मजबूर है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना वैक्सीन कम होने की बात कर रहे हैं.

Corona vaccination slows down in Dhamtari
धमतरी में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी
author img

By

Published : May 21, 2021, 11:33 PM IST

धमतरीः कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना टीकाकरण की मुहिम चलाई जा रही है. इस बीच धमतरी में टीका एप में तकनीकी दिक्कत और टीके की कमी की वजह 18+ युवा परेशान हो रहे हैं. युवाओं का कहना है कि, सरकार ने तो टीकाकरण की घोषणा कर दी है, लेकिन वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण नहीं हो पा रहा है. दूसरी ओर एप ने भी परेशानियां बढ़ा दी है. जिसको लेकर 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं में निराशा है. वहीं रोजाना टीकाकरण केन्द्रों के चक्कर काटने को युवा मजबूर हो रहे हैं.

धमतरी में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी

18+ युवाओं का सिर्फ 4 प्रतिशत हुआ टीकाकरण

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना से बचने के लिए टीका ही एकमात्र उपाय है. जिसके लिए शासन प्रशासन तमाम कोशिशें कर रही है, बावजूद इसके राज्य में टीके उपलब्ध नहीं होने की वजह से टीकाकरण धीमी हो रही है. 45 प्लस की तुलना में युवाओं में टीकाकरण को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है, लेकिन जिले में 18 से 44 वर्ष के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उसमें से सिर्फ 4 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया जा सका है. हालांकि युवा वर्ग टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर भटकते दिखाई दे रहे हैं.

वैक्सीनेशन सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर बीजेपी पार्षद दल ने CMHO को सौंपा ज्ञापन

हर रोज 500 से भी कम लोगों को लगाया जा रहा टीका

जिले में कोरोना वैक्सीन कम मात्रा में मिलने से 18 साल और अधिक उम्र वालों के लिए टीके की समस्या खत्म नहीं हो रही है. टीका की कमी के कारण टीकाकरण में दिक्कतें आ रही है. जिले में हर रोज 500 से भी कम लोगों को टीका लगाया जा रहा है.

'जल्द ठीक होगी व्यवस्था'

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीके तुर्रे ने बताया कि टीकाकरण के लिए बनाया गया ऐप नया है. इस वजह से उसमें कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही है. जिसे शासन की टीम जल्द ही दूर करने के लिए प्रयास कर रही है. फिर भी टीका एप की मदद से जिले में पंजीयन किया जा रहा है. टीका की उपलब्धता के अनुसार रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं को टीका लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अन्य समस्याओं को भी जल्द दूर कर लिया जाएगा.

धमतरीः कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना टीकाकरण की मुहिम चलाई जा रही है. इस बीच धमतरी में टीका एप में तकनीकी दिक्कत और टीके की कमी की वजह 18+ युवा परेशान हो रहे हैं. युवाओं का कहना है कि, सरकार ने तो टीकाकरण की घोषणा कर दी है, लेकिन वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण नहीं हो पा रहा है. दूसरी ओर एप ने भी परेशानियां बढ़ा दी है. जिसको लेकर 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं में निराशा है. वहीं रोजाना टीकाकरण केन्द्रों के चक्कर काटने को युवा मजबूर हो रहे हैं.

धमतरी में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी

18+ युवाओं का सिर्फ 4 प्रतिशत हुआ टीकाकरण

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना से बचने के लिए टीका ही एकमात्र उपाय है. जिसके लिए शासन प्रशासन तमाम कोशिशें कर रही है, बावजूद इसके राज्य में टीके उपलब्ध नहीं होने की वजह से टीकाकरण धीमी हो रही है. 45 प्लस की तुलना में युवाओं में टीकाकरण को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है, लेकिन जिले में 18 से 44 वर्ष के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उसमें से सिर्फ 4 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया जा सका है. हालांकि युवा वर्ग टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर भटकते दिखाई दे रहे हैं.

वैक्सीनेशन सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर बीजेपी पार्षद दल ने CMHO को सौंपा ज्ञापन

हर रोज 500 से भी कम लोगों को लगाया जा रहा टीका

जिले में कोरोना वैक्सीन कम मात्रा में मिलने से 18 साल और अधिक उम्र वालों के लिए टीके की समस्या खत्म नहीं हो रही है. टीका की कमी के कारण टीकाकरण में दिक्कतें आ रही है. जिले में हर रोज 500 से भी कम लोगों को टीका लगाया जा रहा है.

'जल्द ठीक होगी व्यवस्था'

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीके तुर्रे ने बताया कि टीकाकरण के लिए बनाया गया ऐप नया है. इस वजह से उसमें कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही है. जिसे शासन की टीम जल्द ही दूर करने के लिए प्रयास कर रही है. फिर भी टीका एप की मदद से जिले में पंजीयन किया जा रहा है. टीका की उपलब्धता के अनुसार रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं को टीका लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अन्य समस्याओं को भी जल्द दूर कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.