ETV Bharat / state

कहां तालाब में नहाने गए युवक की पत्तों ने ली जान ? - धमतरी के भाखरा का मामला

धमतरी के भाखरा में तालाब में डूबकर एक युवक की मौत हो (Youth dies by drowning in a pond in Dhamtari ) गई. 24 घंटे बाद युवक का शव बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Youth dies due to drowning in Dhamtari
धमतरी में डूबने से युवक की मौत
author img

By

Published : May 18, 2022, 5:24 PM IST

धमतरी:धमतरी के भखारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोमा में तालाब में डूबकर एक युवक की मौत हो (Youth dies by drowning in a pond in Dhamtari) गई. जिसका शव 24 घंटे बाद गोताखोर की मदद से बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि मंगलवार को पति-पत्नी डोमा गांव के पैठु तालाब में नहाने गए थे.

अलग-अलग घाट में नहा रहे थे दोनों: बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दोनों अलग-अलग घाट में नहा रहे थे. पत्नी नहाकर वापस घर लौट गई लेकिन पति तालाब के अंदर घुसकर पोखरा तोड़ने लग गया. तालाब में फैले पत्तों के जाल में वह फंस गया, जिससे वहीं उसकी मौत हो गई.मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

धमतरी में युवक की मौत

यह भी पढ़ें: कोरबा नहर में डूबे बालक का शव सायफन में फंसा

पत्तों में फंसकर हुई मौत: इस संबंध में भखारा थाना प्रभारी शंकर नवरत्न ने बताया, "मृतक देवेंद्र यादव अपनी पत्नी के साथ डोमा के पैठू तालाब में नहाने गया था. पत्नी नहाकर वापस घर लौट गई. देवेंद्र यादव तालाब में पोखरा तोड़ने तालाब के गहराई में गया.पोखरा तोड़कर कुछ खाया और कुछ पोखरा को कपड़े में बांधकर रखा था, जो तालाब के गहराई में फैले पत्तों में फंस गया. जिससे उसकी वही मौत हो गई.

दूसरे दिन मिला शव: परिजनों की सूचना पर मंगलवार को गोताखोर शव को ढूंढ़ने निकले लेकिन शव बुधवार सुबह को मिली. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की जांच में जुट गई है.

धमतरी:धमतरी के भखारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोमा में तालाब में डूबकर एक युवक की मौत हो (Youth dies by drowning in a pond in Dhamtari) गई. जिसका शव 24 घंटे बाद गोताखोर की मदद से बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि मंगलवार को पति-पत्नी डोमा गांव के पैठु तालाब में नहाने गए थे.

अलग-अलग घाट में नहा रहे थे दोनों: बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दोनों अलग-अलग घाट में नहा रहे थे. पत्नी नहाकर वापस घर लौट गई लेकिन पति तालाब के अंदर घुसकर पोखरा तोड़ने लग गया. तालाब में फैले पत्तों के जाल में वह फंस गया, जिससे वहीं उसकी मौत हो गई.मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

धमतरी में युवक की मौत

यह भी पढ़ें: कोरबा नहर में डूबे बालक का शव सायफन में फंसा

पत्तों में फंसकर हुई मौत: इस संबंध में भखारा थाना प्रभारी शंकर नवरत्न ने बताया, "मृतक देवेंद्र यादव अपनी पत्नी के साथ डोमा के पैठू तालाब में नहाने गया था. पत्नी नहाकर वापस घर लौट गई. देवेंद्र यादव तालाब में पोखरा तोड़ने तालाब के गहराई में गया.पोखरा तोड़कर कुछ खाया और कुछ पोखरा को कपड़े में बांधकर रखा था, जो तालाब के गहराई में फैले पत्तों में फंस गया. जिससे उसकी वही मौत हो गई.

दूसरे दिन मिला शव: परिजनों की सूचना पर मंगलवार को गोताखोर शव को ढूंढ़ने निकले लेकिन शव बुधवार सुबह को मिली. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.