रायपुर: देशभर में कोरोना महामारी के कारण घोषित किए गए लॉकडाउन के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं. रोजगार नहीं होने के कारण लोगों को घर चलाने में दिक्कतें हो रही है. कोरोना संक्रमण के दौर में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस ने 9 अगस्त से रोजगार दो अभियान की शुरुआत की थी. इसी के तहत छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के महासचिव और धमतरी जिला प्रभारी यशवंत साहू ने केंद्र सरकार से बेरोजगारों को जल्द रोजगार मुहैया कराने की मांग की है.
इसी के तहत धमतरी में प्रेस वार्ता के दौरान यशवंत साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री की गलत नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था खराब हो रही है, जिससे करोड़ों युवाओं को बेरोजगार होना पड़ रहा है. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीवास बीवी के नेतृत्व में 'रोजगार दो अभियान' की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि आज 30 करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं. कई इसकी वजह से आत्महत्या कर रहे हैं.
सत्ता में आकर केंद्र सरकार रोजगार देना भूल गई
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर वर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आई, लेकिन केंद्र सरकार रोजगार देना भूल गई है. उन्होंने पांच प्रमुख मांगों को सामने रखा है. जिसमें विभिन्न सरकारी खाली पदों को तुरंत भरा जाए. रेलवे और अन्य सरकारी संस्थानों पर निजीकरण तुरंत बंद हो. कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं को आर्थिक मदद मिले. सरकारी विभागों में खत्म किए जा रहे पदों पर रोक लगे. कोर्ट केस में अटकी सरकारी भर्तियों पर जल्द फैसला लिया जाए.
ये हैं प्रमुख मांग-
- विभिन्न सरकारी खाली पदों को तुरंत भरा जाए.
- रेलवे और अन्य सरकारी संस्थानों पर निजीकरण तुरंत बंद हो.
- कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं को आर्थिक मदद मिले.
- सरकारी विभागों में खत्म किए जा रहे पदों पर रोक लगे.
- कोर्ट केस में अटकी सरकारी भर्तियों पर जल्द फैसला लिया जाए.
बहरहाल, पत्रकार वार्ता के दौरान धमतरी युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार मरकाम सहित युवा कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने केंद्र सरकार से बेरोजगारों को जल्द रोजगार मुहैया कराने की मांग की है.