ETV Bharat / state

धमतरीः नए शराब दुकान खोले जाने के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन - नए शराब दुकान का विरोध

धमतरी के सोरिद वार्ड में खुल रहे नए देशी शराब दुकान का महिलाओं ने विरोध किया. प्रदर्शन की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला. आबकारी विभाग के अधिकारी ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को शांत कराकर वापस भेज दिया.

महिलाओं ने किया प्रदर्शन, Women did the protest
महिलाओं ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 9:26 PM IST

धमतरीः सोरिद वार्ड में खुल रहे नए देशी शराब दुकान का महिलाओं ने विरोध किया. विरोध-प्रदर्शन में वार्डवासी सहित ग्रामीण भी शामिल हुए. शराब दुकान खोले जाने से नाराज बागतराई की महिलाओं ने शराब दुकान का घेराव कर दिया. महिलाओं ने शराब दुकान बंद कराने की मांग की. महिलाओं के प्रदर्शन की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने हंगामा कर रही महिलाओं को शांत कराया. प्रशासन ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को समझाइस के बाद वापस भेज दिया.

महिलाओं ने किया प्रदर्शन

नए शराब दुकान खोले जाने का विरोध
आबकारी विभाग शहर से होकर बागतराई गांव जाने वाले सड़क किनारे नए शराब दुकान खोलने की तैयारी कर रही है. जिसकी जानकारी मिलने पर दुकान के विरोध में ग्रामीण महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया. प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि इस रास्ते से होकर उनकी बेटियां धमतरी के स्कूल-कॉलेजों में रोजाना आती जाती हैं. दुकान खोले जाने से उन्हें परेशानी होगी. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि दुकान खोलने के प्रस्ताव का वे पहले से लिखित में विरोध दर्ज करा चुकी हैं. इसके बावजूद शासन-प्रशासन ने उनके मांगों को अनदेखा कर शराब दुकान खोल रही है. जिसका वे विरोध कर रहे हैं.

CGPSC परीक्षा प्रणाली में सुधार को लेकर प्रदर्शन


क्या कहते हैं जिला प्रशासन के अधिकारी ?
मामले में जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि गाइडलाइन के मुताबिक ही शराब दुकान खोली जा रही है. इसके लिए पहले ही सर्वे कराया जा चुका है. तकनीकी तौर पर शराब दुकान वहीं खोला जा सकता है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से चर्चा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. गोकुलपुर-रुद्री रोड किनारे संचालित सरकारी देशी और विदेशी शराब दुकान के स्थानांतरण पर ग्रामीणों ने विरोध किया गया था. ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रशासन को अपना फैसला बदलना पड़ा था. अब फिर से शहर में दूसरी जगह नई शराब दुकान खोली जा रही है. ऐसे में विवाद की स्थिति फिर बनी हुई है.

धमतरीः सोरिद वार्ड में खुल रहे नए देशी शराब दुकान का महिलाओं ने विरोध किया. विरोध-प्रदर्शन में वार्डवासी सहित ग्रामीण भी शामिल हुए. शराब दुकान खोले जाने से नाराज बागतराई की महिलाओं ने शराब दुकान का घेराव कर दिया. महिलाओं ने शराब दुकान बंद कराने की मांग की. महिलाओं के प्रदर्शन की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने हंगामा कर रही महिलाओं को शांत कराया. प्रशासन ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को समझाइस के बाद वापस भेज दिया.

महिलाओं ने किया प्रदर्शन

नए शराब दुकान खोले जाने का विरोध
आबकारी विभाग शहर से होकर बागतराई गांव जाने वाले सड़क किनारे नए शराब दुकान खोलने की तैयारी कर रही है. जिसकी जानकारी मिलने पर दुकान के विरोध में ग्रामीण महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया. प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि इस रास्ते से होकर उनकी बेटियां धमतरी के स्कूल-कॉलेजों में रोजाना आती जाती हैं. दुकान खोले जाने से उन्हें परेशानी होगी. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि दुकान खोलने के प्रस्ताव का वे पहले से लिखित में विरोध दर्ज करा चुकी हैं. इसके बावजूद शासन-प्रशासन ने उनके मांगों को अनदेखा कर शराब दुकान खोल रही है. जिसका वे विरोध कर रहे हैं.

CGPSC परीक्षा प्रणाली में सुधार को लेकर प्रदर्शन


क्या कहते हैं जिला प्रशासन के अधिकारी ?
मामले में जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि गाइडलाइन के मुताबिक ही शराब दुकान खोली जा रही है. इसके लिए पहले ही सर्वे कराया जा चुका है. तकनीकी तौर पर शराब दुकान वहीं खोला जा सकता है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से चर्चा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. गोकुलपुर-रुद्री रोड किनारे संचालित सरकारी देशी और विदेशी शराब दुकान के स्थानांतरण पर ग्रामीणों ने विरोध किया गया था. ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रशासन को अपना फैसला बदलना पड़ा था. अब फिर से शहर में दूसरी जगह नई शराब दुकान खोली जा रही है. ऐसे में विवाद की स्थिति फिर बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.