ETV Bharat / state

Angarmoti temple: यहां लगने वाले मेले में निःसंतान महिलाएं लेटती है जमीन पर फिर भर जाती है सूनी गोद

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी (Dhamtari) के अंगारमोती मंदिर (Angarmoti temple) में आने वाली निःसंतान महिलाओं ( childless women) की गोद कभी सूनी नहीं रहती. यही कारण है कि साल के एक दिन लगने वाले विशेष मेले में भारी संख्या में महिलाओं(Women) का यहां जमावड़ा रहता है.

Childless women lie on the ground in the fair
मेले में निःसंतान महिलाएं लेटती है जमीन पर
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 10:45 PM IST

धमतरीः धमतरी (Dhamtari)के अंगारमोती मंदिर (Angarmoti temple)के सामने जमीन पर लेटी निःसंतान महिला(childless women) के ऊपर अगर बैगा (Baiga) अपने पैरों में चलकर आगे बढ़े तो महिलाओं (Women) को संतान की प्राप्ति होती है. इसी मान्यता के कारण हर साल दीवाली(Diwali) के बाद पहले शुक्रवार को इसी मन्नत के साथ दूर-दराज से भारी संख्या में महिलाएं संतान प्राप्ति के लिए आधुनिकतम तकनीक के बीच अंगारमोती मन्दिर की ये सिद्ध मान्यता हैरान करने वाली है.

साल के एक दिन लगने वाले विशेष मेले में भारी संख्या में महिलाओं का जमावड़ा

Medium Zoo का दर्जा प्राप्त कर चुके कानन जू में जानवरों की बढ़ती आबादी ने बढ़ायी प्रबंधन की मुसीबत

साल का महज एक दिन होता है खास

बता दें कि धमतरी जिला अपने बांधो के लिये जाना जाता है. जब गंगरेल बांध नहीं बना था, तो यहां बसे गांवो में शक्ति स्वरूपा मां अंगारमोती इस इलाके की अधिष्ठात्री देवी थी. बांध बनने के बाद अधिकांश गांव डूब गए. इसके बाद माता के भक्तों ने अंगारमोती की गंगरेल के तट पर फिर से स्थापना कर दी.जहां साल भर भक्त दर्शन या मन्नत करने आते है, लेकिन पूरे साल में एक दिन सबसे खास होता है.

अंगारमोती मां भरती है महिलाओं की गोद

दीपावली पर्व के बाद का पहला शुक्रवार का दिन, यहां भव्य मड़ई लगती है. जहां सैकड़ो की तादाद में लोग आते है. यहां आदिवासी परंपराओ के साथ पूजा के साथ रस्में निभाई जाती है. इसी दिन यहां बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं आती है, जिनका गोद सुनी है. ऐसी मान्यता है कि महिलाओं को मां का दर्जा अंगार मोती मां दिलवाती है.

औलाद की लालसा लिए आती हैं महिलाएं

कहते हैं कि औलाद की लालसा लिये पहुंची महिलाएं मंदिर को सामने हाथ में नारियल,अगरबत्ती नींबू लिये कतार में खड़ी होती है. दूसरी तरफ वह पुजारी जिन पर मां अंगारमोती सवार होती है. वो झूमते झूपते थोड़े बेसुध से मंदिर की तरफ बढ़ते है.चारों तरफ ढ़ोल-नगाड़ो की गूंज रहती है. बैगाओ को आते देख कतार में खड़ी सारी महिलाएं पेट के बल दंडवत लेट जाती है और सारे बैगा उनके उपर से गुजरते है.

महिलाओं को मंदिर तक खींच लाती है आस्था

मान्यता है कि जिस भी महिला के उपर बैगा का पैर पड़ता है उसे संतान के रूप में माता अंगारमोती का आशीर्वाद मिलता है. उनकी गोद भी हरी हो जाती है उनके आगन में भी किलकारी गूंजती है. हालांकि इस पुरातन अनोखी परंपरा की शुरूआत कब हुई कोई नहीं जानता, लेकिन महिलाओं की आस्था उन्हें इस मेले में मंदिर तक खींच लाती है.

धमतरीः धमतरी (Dhamtari)के अंगारमोती मंदिर (Angarmoti temple)के सामने जमीन पर लेटी निःसंतान महिला(childless women) के ऊपर अगर बैगा (Baiga) अपने पैरों में चलकर आगे बढ़े तो महिलाओं (Women) को संतान की प्राप्ति होती है. इसी मान्यता के कारण हर साल दीवाली(Diwali) के बाद पहले शुक्रवार को इसी मन्नत के साथ दूर-दराज से भारी संख्या में महिलाएं संतान प्राप्ति के लिए आधुनिकतम तकनीक के बीच अंगारमोती मन्दिर की ये सिद्ध मान्यता हैरान करने वाली है.

साल के एक दिन लगने वाले विशेष मेले में भारी संख्या में महिलाओं का जमावड़ा

Medium Zoo का दर्जा प्राप्त कर चुके कानन जू में जानवरों की बढ़ती आबादी ने बढ़ायी प्रबंधन की मुसीबत

साल का महज एक दिन होता है खास

बता दें कि धमतरी जिला अपने बांधो के लिये जाना जाता है. जब गंगरेल बांध नहीं बना था, तो यहां बसे गांवो में शक्ति स्वरूपा मां अंगारमोती इस इलाके की अधिष्ठात्री देवी थी. बांध बनने के बाद अधिकांश गांव डूब गए. इसके बाद माता के भक्तों ने अंगारमोती की गंगरेल के तट पर फिर से स्थापना कर दी.जहां साल भर भक्त दर्शन या मन्नत करने आते है, लेकिन पूरे साल में एक दिन सबसे खास होता है.

अंगारमोती मां भरती है महिलाओं की गोद

दीपावली पर्व के बाद का पहला शुक्रवार का दिन, यहां भव्य मड़ई लगती है. जहां सैकड़ो की तादाद में लोग आते है. यहां आदिवासी परंपराओ के साथ पूजा के साथ रस्में निभाई जाती है. इसी दिन यहां बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं आती है, जिनका गोद सुनी है. ऐसी मान्यता है कि महिलाओं को मां का दर्जा अंगार मोती मां दिलवाती है.

औलाद की लालसा लिए आती हैं महिलाएं

कहते हैं कि औलाद की लालसा लिये पहुंची महिलाएं मंदिर को सामने हाथ में नारियल,अगरबत्ती नींबू लिये कतार में खड़ी होती है. दूसरी तरफ वह पुजारी जिन पर मां अंगारमोती सवार होती है. वो झूमते झूपते थोड़े बेसुध से मंदिर की तरफ बढ़ते है.चारों तरफ ढ़ोल-नगाड़ो की गूंज रहती है. बैगाओ को आते देख कतार में खड़ी सारी महिलाएं पेट के बल दंडवत लेट जाती है और सारे बैगा उनके उपर से गुजरते है.

महिलाओं को मंदिर तक खींच लाती है आस्था

मान्यता है कि जिस भी महिला के उपर बैगा का पैर पड़ता है उसे संतान के रूप में माता अंगारमोती का आशीर्वाद मिलता है. उनकी गोद भी हरी हो जाती है उनके आगन में भी किलकारी गूंजती है. हालांकि इस पुरातन अनोखी परंपरा की शुरूआत कब हुई कोई नहीं जानता, लेकिन महिलाओं की आस्था उन्हें इस मेले में मंदिर तक खींच लाती है.

Last Updated : Nov 12, 2021, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.