धमतरी: जिले में महिला स्वसहायता समूह को एक महिला ने ही लाखों का चूना लगा दिया. मामला सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, धमतरी की रहने वाली महिला रुकमणी साहू ने लोहरसी गांव के महिला समूह की महिलाओं को कुटीर उद्योग के तहत दोना पत्तल बनाने के लिए मशीन दिलाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया था.
बता दें कि आरोपी महिला ने कुटीर उद्योग के लिए महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं को साबुन, निरमा,पापड़ और दोना-पत्तल बनाने की मशीन दिलाने का झांसा दिया और करीब 200 महिलाओं से थोड़ी-थोड़ी रकम लेकर 3 लाख 5 हजार रुपये की ठगी की. रुपये लेने के बाद जब महिला समूह की महिलाओं को मशीन नहीं मिली तो वे परेशान हो गई और रुपये वापस मांगने लगी. इसके बावजूद रुपये नहीं लौटाया गए तब समूह की महिलाओं को ठगी का अहसास हुआ और मामला थाने तक पहुंचाया.
पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिर से आरोपी महिला को आने की सूचना मिली और पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया. पुलिस ने रुकमणी साहू के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी महिला को रिमांड पर भेज दिया गया है.