धमतरी: नगर पंचायत नगरी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यंहा एक महिला ने अपने पति को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में पति गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसे इलाज के लिए धमतरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी घर से फरार हो गई है, जिसको पुलिस तलाश कर रही है.
VIDEO: सड़क हादसे में छात्रा की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को किया आग के हवाले
बताया जा रहा है कि पत्नी रेवती कश्यप और पति गौतम कश्यप के बीच आए दिन किसी न किसी बात पर विवाद होता था. वहीं शनिवार की देर रात दोनों के बीच फिर विवाद हुआ. विवाद इतना बढा गया कि महिला ने पति के उपर केरोसिन छिड़कर उसे आग के हवाले कर दिया. घटना के वक्त आसपास के लोगों ने जब आवाज सुनी तो लोगों ने दौड़कर आग बुझाने का प्रयास किया. साथ ही लोगों ने तुरंत नगरी अस्पताल में उसे भर्ती कराया.
आरोपी महिला की तलाश में जुटी पुलिस
मामले में डॉक्टर्स ने बताया कि हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद गौतम कश्यम को धमतरी के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पत्नी अभी फरार बताई जा रही है. पुलिस पतासाजी कर जल्द आरोपी पत्नी को गिरफ्तार करेगी.