ETV Bharat / state

धमतरी: अवैध रेत उत्खनन और भंडारण पर बवाल, ग्रामीणों के हंगामे के बाद खनिज विभाग की कार्रवाई

धमतरी में ग्रामीणों ने प्रशासन पर रेत माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया. इस बीच एक कांग्रेस नेता ने ग्रामीणों को धमकी दे दी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. बहरहाल ग्रामीणों की शिकायत पर खनिज विभाग ने मौके से 10 हाइवा रेत और चैन माउंटेन मशीन सहित ट्रैक्टर जब्त किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.

dhamtari illegal sand mining
धमतरी में रेत के अवैध उत्खनन से गुस्साए ग्रामीण
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 5:52 PM IST

धमतरी: जिले में मंगलवार को अवैध रेत उत्खनन और भंडारण के मामले को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की. ग्रामीणों ने प्रशासन पर रेत माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया. इस बीच एक कांग्रेस नेता ने ग्रामीणों को धमकी दे दी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. जब तक कार्रवाई नहीं हुई तब तक ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए खनिज विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर खड़े चैन माउंटेन मशीन पर उन्हें कार्रवाई करनी पड़ी.

धमतरी में रेत के अवैध उत्खनन से गुस्साए ग्रामीण

मामला जिले के सारंगपुरी गांव का है जहां रेत माफिया ने लीज जमीन को छोड़कर सड़क से महज 30 मीटर दूर घास जमीन पर अवैध रूप से रेत का भंडारण किया था. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने नाराजगी जताई और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रतिबंध के बावजूद महानदी से रात के अंधेरे में रेत उत्खनन किया जा रहा है. रात में ही सड़क किनारे बड़े पैमाने पर रेत का भंडारण कर दिगर राज्यों में सप्लाई की जा रही है.

dhamtari illegal sand mining
खनिज विभाग ने की कार्रवाई

कांग्रेस नेता ने ग्रामीणों को दी FIR कराने की धमकी

मौके पर पहुंचे एक कांग्रेस नेता ने नेतागिरी की धौंस दिखाते हुए उल्टा ग्रामीणों पर ही सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगा दिया. कांग्रेस नेता ने ग्रामीणों को FIR करने की धमकी दे डाली. जिससे ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. स्थिति को बिगड़ता देख कांग्रेस नेता मौके से रफूचक्कर हो गए. बताया जा रहा है कि रेत की अवैध उत्खनन और भंडारण में यह नेता भी शामिल है.

dhamtari illegal sand mining
रेत से भरी हाईवा जब्त

गौरतलब है कि जिले में डंपिंग जोन की आड़ में रेत का काला कारोबार अब भी जारी है. महानदी से भी आए दिन चोरी छिपे अवैध रूप से रेत उत्खनन किया जा रहा है और ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है. जबकि शासन द्वारा 15 जून से 15 अक्टूबर महीने तक रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगाया गया है, फिर भी इन आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.

पढ़ें- कोरिया: रेत उत्खनन के साथ अवैध परिवहन जारी, महिलाओं ने ट्रैक्टर को रास्ते पर रोका

बहरहाल ग्रामीणों की शिकायत पर खनिज विभाग ने मौके से 10 हाइवा रेत और चैन माउंटेन मशीन सहित ट्रैक्टर जब्त किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

धमतरी: जिले में मंगलवार को अवैध रेत उत्खनन और भंडारण के मामले को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की. ग्रामीणों ने प्रशासन पर रेत माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया. इस बीच एक कांग्रेस नेता ने ग्रामीणों को धमकी दे दी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. जब तक कार्रवाई नहीं हुई तब तक ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए खनिज विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर खड़े चैन माउंटेन मशीन पर उन्हें कार्रवाई करनी पड़ी.

धमतरी में रेत के अवैध उत्खनन से गुस्साए ग्रामीण

मामला जिले के सारंगपुरी गांव का है जहां रेत माफिया ने लीज जमीन को छोड़कर सड़क से महज 30 मीटर दूर घास जमीन पर अवैध रूप से रेत का भंडारण किया था. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने नाराजगी जताई और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रतिबंध के बावजूद महानदी से रात के अंधेरे में रेत उत्खनन किया जा रहा है. रात में ही सड़क किनारे बड़े पैमाने पर रेत का भंडारण कर दिगर राज्यों में सप्लाई की जा रही है.

dhamtari illegal sand mining
खनिज विभाग ने की कार्रवाई

कांग्रेस नेता ने ग्रामीणों को दी FIR कराने की धमकी

मौके पर पहुंचे एक कांग्रेस नेता ने नेतागिरी की धौंस दिखाते हुए उल्टा ग्रामीणों पर ही सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगा दिया. कांग्रेस नेता ने ग्रामीणों को FIR करने की धमकी दे डाली. जिससे ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. स्थिति को बिगड़ता देख कांग्रेस नेता मौके से रफूचक्कर हो गए. बताया जा रहा है कि रेत की अवैध उत्खनन और भंडारण में यह नेता भी शामिल है.

dhamtari illegal sand mining
रेत से भरी हाईवा जब्त

गौरतलब है कि जिले में डंपिंग जोन की आड़ में रेत का काला कारोबार अब भी जारी है. महानदी से भी आए दिन चोरी छिपे अवैध रूप से रेत उत्खनन किया जा रहा है और ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है. जबकि शासन द्वारा 15 जून से 15 अक्टूबर महीने तक रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगाया गया है, फिर भी इन आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.

पढ़ें- कोरिया: रेत उत्खनन के साथ अवैध परिवहन जारी, महिलाओं ने ट्रैक्टर को रास्ते पर रोका

बहरहाल ग्रामीणों की शिकायत पर खनिज विभाग ने मौके से 10 हाइवा रेत और चैन माउंटेन मशीन सहित ट्रैक्टर जब्त किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Aug 25, 2020, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.