ETV Bharat / state

शराब दुकान के विरोध लोगों ने खोला मोर्चा, कलेक्टर ऑफिस का किया घेराव - Liquor store protest

धमतरी में रिहायशी इलाके में शराब दुकान खेलने के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. लोगों का आरोप है कि सरकार रिहायशी इलाके में शराब दुकान खोल रही है, इससे इलाके की महिलाओं के साथ छात्र-छात्राओं के परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Villagers open front to protest against liquor shop in Dhamtari
कलेक्टर ऑफिस का किया घेराव
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 11:01 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 2:45 PM IST

धमतरी: बागतराई में शराब दुकान के खिलाफ स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. लोगों ने शराब दुकान खोले जाने के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि सोरिद, जोधापुर और डाक बंगला वार्ड की सीमा से से रिहायशी इलाके में देशी शराब दुकान खोला गया है. जिससे वहां नशेड़ियां जमावड़ा लगा रहता है. इस कारण वहां से महिलाओं और युवतियों को आने-जाने में परेशानी होती है.

कलेक्टर ऑफिस का किया घेराव

ग्रामीणों ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव

गुरुवार को बड़ी संख्या ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया. ग्रामीणों ने शराब भट्ठी बंद करने के लिए कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड से लगी जमीन पर दुकान के सामने 23 मार्च को शराब की बोतलें गाड़ी से उतर रही थीं. जिसके बाद उन्हें पता चला कि वार्ड में देशी शराब दुकान खोली जा रही है. इसके बाद वार्डवासियों ने वहां जमकर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामला शांत करा दिया. उस वक्त आगामी आदेश तक शराब दुकान बंद करने की बात कही थी. इसी बीच गुरुवार को बागतराई गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी की और शराब दुकान नहीं खोलने की मांग की है.

धमतरीः नए शराब दुकान खोले जाने के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन

नए दुकान खोले जाने का विरोध कर रहे ग्रामीण

वार्डवासी अधिकारियों से लिखित में दुकान नहीं खोलने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वार्ड में निर्माणकर्ता ने पहले इसे मुर्गी फार्म खोलने और बाद में गोदाम बनाने की बात कही थी. बाद में यहां शराब दुकान खुलने की जानकारी मिली है. इस मार्ग पर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोरिद में ग्राम पंचायत बागतराई, दर्रा, फागुनदाह, खर्रा से छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए पहुंचते हैं. यहां पर तालाब है जहां पर महिलाएं निस्तारी के लिए पहुंचती हैं. तालाब और स्कूल से शराब दुकान की दूरी मात्र 200 से 300 मीटर है. ऐसे में महिलाओं और छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी हो सकती है. इधर, संयुक्त कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि ग्रामीणों से आवेदन मिला है. जिसे कलेक्टर को भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई कलेक्टर करेंगे.

धमतरी: बागतराई में शराब दुकान के खिलाफ स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. लोगों ने शराब दुकान खोले जाने के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि सोरिद, जोधापुर और डाक बंगला वार्ड की सीमा से से रिहायशी इलाके में देशी शराब दुकान खोला गया है. जिससे वहां नशेड़ियां जमावड़ा लगा रहता है. इस कारण वहां से महिलाओं और युवतियों को आने-जाने में परेशानी होती है.

कलेक्टर ऑफिस का किया घेराव

ग्रामीणों ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव

गुरुवार को बड़ी संख्या ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया. ग्रामीणों ने शराब भट्ठी बंद करने के लिए कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड से लगी जमीन पर दुकान के सामने 23 मार्च को शराब की बोतलें गाड़ी से उतर रही थीं. जिसके बाद उन्हें पता चला कि वार्ड में देशी शराब दुकान खोली जा रही है. इसके बाद वार्डवासियों ने वहां जमकर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामला शांत करा दिया. उस वक्त आगामी आदेश तक शराब दुकान बंद करने की बात कही थी. इसी बीच गुरुवार को बागतराई गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी की और शराब दुकान नहीं खोलने की मांग की है.

धमतरीः नए शराब दुकान खोले जाने के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन

नए दुकान खोले जाने का विरोध कर रहे ग्रामीण

वार्डवासी अधिकारियों से लिखित में दुकान नहीं खोलने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वार्ड में निर्माणकर्ता ने पहले इसे मुर्गी फार्म खोलने और बाद में गोदाम बनाने की बात कही थी. बाद में यहां शराब दुकान खुलने की जानकारी मिली है. इस मार्ग पर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोरिद में ग्राम पंचायत बागतराई, दर्रा, फागुनदाह, खर्रा से छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए पहुंचते हैं. यहां पर तालाब है जहां पर महिलाएं निस्तारी के लिए पहुंचती हैं. तालाब और स्कूल से शराब दुकान की दूरी मात्र 200 से 300 मीटर है. ऐसे में महिलाओं और छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी हो सकती है. इधर, संयुक्त कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि ग्रामीणों से आवेदन मिला है. जिसे कलेक्टर को भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई कलेक्टर करेंगे.

Last Updated : Mar 26, 2021, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.