धमतरी: वनमंडल के बिरगुड़ी रेंज में तेंदुए के शिकार का मामला सामने आया है. वनविभाग ने इस मामले में चार ग्रामीणों को गिरफ्तार कर किया है. पुलिस ने तेंदुए का शव भी बरामद कर लिया है.
शिकार कर गड्ढे में फेंका तेंदुए का शव
घटना बीते मंगलवार की है जहां शिकार के बाद ग्रामीणों ने तेंदुए के चारों पंजे काट कर अपने साथ ले गए और तेंदुए का शव गड्ढे में फेंक दिया. ग्रामीणों ने शव देखने के बाद भी वन विभाग को सूचना नहीं दी. वन समिति के अध्यक्ष ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर जांच शुरू की.
मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
वन विभाग ने जब उस इलाके के कुछ ग्रामीणों से पूछताछ की तब इस शिकार में बटनहर्रा और फरसापानी गांव के चार ग्रामीणों का नाम सामने आया. चारों ग्रामीणों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
आरोपियों को अदालत में पेश किया गया
वनविभाग ने चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है. साफ है कि ये शिकार तेंदुए के नाखून के लिए किया गया था. इस मामले की छानबीन में अभी और भी खुलासे होने की उम्मीद है. पुलिस आरोपियों पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है.