ETV Bharat / state

धमतरी: हाथियों के हमले से ग्रामीण की मौत, दहशत में लोग

धमतरी में हाथियों के हमले से एक व्यक्ति मौत हो गई है.ग्रामीणों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से लगातार हाथियों का उत्पात जारी है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में वनविभाग के खिलाफ आक्रोश नजर आ रहा है.

villager-dies-due-to-elephant-attack-in-dhamtari
हाथियों के हमले से ग्रामीण की मौत
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 3:38 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 5:22 PM IST

धमतरी: हाथियों के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटनास्थल पर मृतक के शरीर के कई टुकड़े मिले हैं. घटना बुधवार की रात ग्राम भटगांव और खिड़कीटोला के बीच जंगल की है. मृतक की पहचान विश्रामपुरी निवासी संजू राम मंडावी के रूप में हुई है.

हाथियों के हमले से ग्रामीण की मौत

हाथियों के हमले से व्यक्ति के पैर, धड़, सिर सब अलग-अलग टुकड़ों में मिले हैं. ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के छोटे भाई पुलिस आरक्षक देवानंद मंडावी के अनुसार मृतक ड्राइवर था और बीते बुधवार की सुबह काम के सिलसिले में घर से निकला था.

SPECIAL: हाथियों की मौजूदगी ने धमतरी के दर्जनभर गांवों में करा दी अघोषित शराबबंदी !

हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है. 3 दिन पहले ही ग्राम बोरीदखुर्द के नाहर नाली में एक हाथी का बच्चा गिर गया था, जिसके बाद हाथियों के दल ने गांव में खूब उत्पात मचाया था. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. टीआई युगल किशोर नाग और वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वन विभाग पर लापरवाही का आरोप

इस घटना के बाद ग्रामीणों में वनविभाग के खिलाफ आक्रोश नजर आ रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने डीएफओ और एसडीएम की गाड़ी को रोककर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने वनविभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

धमतरी: हाथियों के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटनास्थल पर मृतक के शरीर के कई टुकड़े मिले हैं. घटना बुधवार की रात ग्राम भटगांव और खिड़कीटोला के बीच जंगल की है. मृतक की पहचान विश्रामपुरी निवासी संजू राम मंडावी के रूप में हुई है.

हाथियों के हमले से ग्रामीण की मौत

हाथियों के हमले से व्यक्ति के पैर, धड़, सिर सब अलग-अलग टुकड़ों में मिले हैं. ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के छोटे भाई पुलिस आरक्षक देवानंद मंडावी के अनुसार मृतक ड्राइवर था और बीते बुधवार की सुबह काम के सिलसिले में घर से निकला था.

SPECIAL: हाथियों की मौजूदगी ने धमतरी के दर्जनभर गांवों में करा दी अघोषित शराबबंदी !

हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है. 3 दिन पहले ही ग्राम बोरीदखुर्द के नाहर नाली में एक हाथी का बच्चा गिर गया था, जिसके बाद हाथियों के दल ने गांव में खूब उत्पात मचाया था. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. टीआई युगल किशोर नाग और वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वन विभाग पर लापरवाही का आरोप

इस घटना के बाद ग्रामीणों में वनविभाग के खिलाफ आक्रोश नजर आ रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने डीएफओ और एसडीएम की गाड़ी को रोककर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने वनविभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

Last Updated : Feb 18, 2021, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.