धमतरी: ग्रामीण इलाकों के कोरोना आइसोलेशन सेंटरों में अव्यवस्था का आलम है. ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही आइसोलेशन सेंटरों में विवाद की स्थिति भी बन रही है. ऐसे ही एक विवाद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोगों के बीच आइसोलेशन सेंटर में अव्यवस्था और दुर्वयव्हार के मुद्दे पर विवाद हो रहा है.
अब लंबी लाइन में नहीं रहना होगा खड़ा, आज लॉन्च होने जा रहा 'सीजी टीका एप्लीकेशन'
ग्राम सचिव और ग्रामीणों के बीच विवाद
जानाकरी के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए लटियारा पंचायत में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. यहां रह रहे मरीजों को 2 से 3 दिन पहले एक 50 एमएल का सैनिटाइजर और 2 साबुन दिए गए. आरोप है कि सैनिटाइजर और साबुन खत्म होने पर मरीजों ने फोन पर पंचायत सचिव भूपेंद्र देवांगन से दोबारा सामान उपलब्ध कराने की मांग की थी. सचिव ने ग्रामीणों से गुस्से में कहा कि पेशाब को डिब्बे में भरकर सैनिटाइजर की तरह उपयोग करो. इसके बाद गुस्साए लोगों की सचिव से बहस हो गई. गलती का अहसास होने पर सचिव हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा.
पेशाब की बात मजाक में कहा
सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में सचिव ने कहा है कि मैंने तो पेशाब वाली बात मजाक में कहा था. सचिव इसके लिए माफी मांगते भी नजर आए. लेकिन ग्रामीणों को सचिव की बात बिलकुल पसंद नहीं आई. वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीणों ने कैसे सचिव का कैसे विरोध किया.
कोरोना संक्रमित मरीज को नहीं मिले 4 कंधे, 3 कंधों पर निकली अंतिम यात्रा
दुर्व्यवहार के लिए होगा केस दर्ज
जिले के सभी ग्राम पंचायतों में कोरोनाआइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं. जिनके घरों में अलग से कमरा या शौचालय नहीं है उन्हें यहां प्राथमिकता देनी है. आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था पंचायत करेगी और भोजन की व्यवस्था मरीजों के परिजनों को स्वयं करनी है. विवाद के मामले में नगरी जनपद सीईओ ने कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने पर सचिव से संपर्क किया गया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना मरीज खाने-पीने के लिए परेशान कर रहे थे. सचिव के साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोगों पर केस दर्ज कराया जाएगा.