ETV Bharat / state

धमतरी में बेमौसम बारिश से सब्जी फसल को नुकसान, टमाटर के दाम में उछाल

धमतरी में बेमौसम बारिश ने सब्जी फसल को नुकसान (unseasonal rains in Dhamtari ) पहुंचाया है. खेतों में सब्जी खराब होने से मार्केट में दाम भी बढ़ (vegetable price hike in dhamtari ) गए है.

Effect on vegetables due to unseasonal rain
सब्जी फसल को नुकसान
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 4:33 PM IST

धमतरी: हाल ही में हुए बेमौसम बारिश (unseasonal rains in Dhamtari) के कारण साग सब्जी की फसल को भारी नुकसान (Heavy damage to vegetable crop in dhamtari ) हुआ है. जिससे सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं. सबसे ज्यादा टमाटर की फसल खराब (Tomato crop damaged due to rain) हुई है. जिसका उत्पादन प्रभावित होने के कारण बाजार में टमाटर 50 रुपये किलो तक बिक रहा है. ना सिर्फ टमाटर बल्कि दूसरी सब्जियों पर भी बुरा असर पड़ा है. जिला प्रशासन ने नुकसान का सर्वे करवाने के बाद मुआवजा देने की बात कही है.

लोगों को महंगी खरीदनी पड़ रही सब्जियां

धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक में बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती होती है. किसानों ने बताया कि बारिश के कारण फसलों में बीमारी लग गई है. जिसके कारण सब्जियां खराब हो गई और उत्पादन 70 फीसदी तक कम हो गया है. कुल मिला कर इस बारिश से न सिर्फ किसान प्रभावित हुए है, बल्कि आम लोगों को भी महंगी सब्जी खरीदनी पड़ रही है. उत्पादन प्रभावित होने से अब इसका विपरीत असर बाजार पर पड़ने लगा है. खराब मौसम व बारिश होने के बाद बाजार में सब्जियों के दाम में उछाल आ गया है.

यह भी पढ़ें: Investgarh Chhattisgarh 2022: क्या इनवेस्टगढ़ छत्तीसगढ़ से प्रदेश में बढ़ेगा निवेश?

बारिश के कारण सब्जियों के दाम में आया उछाल

बारिश के चलते 2-3 दिनों तक टमाटर बाजार में 50 से 60 रुपये तक बिका. जबकि इससे पहले मौसम खुलने पर टमाटर 25 से 30 रुपये हो गया था. वहीं फूलगोभी 60 रुपये, भिंडी 60 रुपये, बरबट्टी 60 रुपये समेत अन्य सब्जियों के दाम पहले से बढ़े हुए हैं. वहीं, तिवरा भाजी 80 रुपये किलो पर बिका. पत्तागोभी 50 रुपये किलो पर बिका. जबकि सेम 80 रुपये किलो बिका, जो अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक दाम है. वहीं मेथी 80 रुपये किलो बिका. खराब मौसम व बारिश के चलते लोकल आवक कम हो गया है और बाहरी आवक बनी हुई है.

धमतरी: हाल ही में हुए बेमौसम बारिश (unseasonal rains in Dhamtari) के कारण साग सब्जी की फसल को भारी नुकसान (Heavy damage to vegetable crop in dhamtari ) हुआ है. जिससे सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं. सबसे ज्यादा टमाटर की फसल खराब (Tomato crop damaged due to rain) हुई है. जिसका उत्पादन प्रभावित होने के कारण बाजार में टमाटर 50 रुपये किलो तक बिक रहा है. ना सिर्फ टमाटर बल्कि दूसरी सब्जियों पर भी बुरा असर पड़ा है. जिला प्रशासन ने नुकसान का सर्वे करवाने के बाद मुआवजा देने की बात कही है.

लोगों को महंगी खरीदनी पड़ रही सब्जियां

धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक में बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती होती है. किसानों ने बताया कि बारिश के कारण फसलों में बीमारी लग गई है. जिसके कारण सब्जियां खराब हो गई और उत्पादन 70 फीसदी तक कम हो गया है. कुल मिला कर इस बारिश से न सिर्फ किसान प्रभावित हुए है, बल्कि आम लोगों को भी महंगी सब्जी खरीदनी पड़ रही है. उत्पादन प्रभावित होने से अब इसका विपरीत असर बाजार पर पड़ने लगा है. खराब मौसम व बारिश होने के बाद बाजार में सब्जियों के दाम में उछाल आ गया है.

यह भी पढ़ें: Investgarh Chhattisgarh 2022: क्या इनवेस्टगढ़ छत्तीसगढ़ से प्रदेश में बढ़ेगा निवेश?

बारिश के कारण सब्जियों के दाम में आया उछाल

बारिश के चलते 2-3 दिनों तक टमाटर बाजार में 50 से 60 रुपये तक बिका. जबकि इससे पहले मौसम खुलने पर टमाटर 25 से 30 रुपये हो गया था. वहीं फूलगोभी 60 रुपये, भिंडी 60 रुपये, बरबट्टी 60 रुपये समेत अन्य सब्जियों के दाम पहले से बढ़े हुए हैं. वहीं, तिवरा भाजी 80 रुपये किलो पर बिका. पत्तागोभी 50 रुपये किलो पर बिका. जबकि सेम 80 रुपये किलो बिका, जो अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक दाम है. वहीं मेथी 80 रुपये किलो बिका. खराब मौसम व बारिश के चलते लोकल आवक कम हो गया है और बाहरी आवक बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.