धमतरी : 24 दिसंबर को नगरीय निकाय चुनाव के नतीजें आएंगे. मंगलवार को मतगणना होगी इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतगणना से पहले राजनीतिक दलों में जीत के दावे प्रतिदावे तेज हो गए हैं.
धमतरी नगर के 40 वार्ड में कुल 70 हजार मतदाता हैं.राजनीतिक जानकारों के अनुसार बीजेपी की सीटें पहले से कम हो सकती है. निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत की संख्या भी पहले से कम हो सकती है. वहीं कांग्रेस की सीटें भी बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.
ये हैं अनुमान-
⦁ भाजपा की सीटें 24 से घटकर 12 तक पहुंच सकती है
⦁ कांग्रेस की सीटें बढ़ सकती है
⦁ जबकि निर्दलीय की संख्या घटकर 8 तक पहुंच सकती है.
⦁ हांलाकि जिला कांग्रेस ने इस बार 30 प्लस सीटें जीतने का नारा दिया था.
⦁ बीजेपी ने भी 30 सीटों पर जीत का दावा किया है.
दरअसल, निकाय चुनाव में सिर्फ स्थानीय मुद्दे ही हावी है. जिन वार्डों में एक ही जाति या संप्रदाय के कई प्रत्याशी है वहां वोट के बंटने से दूसरे प्रत्याशी को सीधा फायदा पहुंच रहा है. इसी वजह से कई वार्डों में भाजपा को कांग्रेस पर बढ़त मिल रही है.
कुछ वार्डों में कांग्रेस के बड़े नेताओं की आपसी खींचतान के कारण भाजपा को फायदा मिलता दिख रहा है. तो कुछ वार्डों में OBC फैक्टर सामने आ रहा है. इन सभी समीकरण को देखते हुए बीजेपी को पहले के मुकाबले कम सीटें मिलने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
निर्दलीय प्रत्याशियों की अहम भूमिका
जानकारों का यह भी कहना है कि किसी एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलना मुश्किल नजर आ रहा है. सत्ता की चाबी निर्दलीय प्रत्याशियों की जेब से निकल सकती है.