ETV Bharat / state

धमतरी के कुरुद में अवैध शराब की बिक्री से लोग परेशान, कलेक्टर दफ्तर के सामने लोगों का विरोध प्रदर्शन - गुंडागर्दी और चोरियों में हुआ इजाफा

धमतरी के करुद में अवैध शराब की खरीद और बिक्री के खिलाफ नाराज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. कचना गांव से आए ग्रामीणों की शिकायत थी कि प्रशासन की नाक के नीचे अवैध शराब का धंधा फल फूल रहा है.

Villagers demonstrated at the collectorate
शराबियों के खिलाफ मोर्चा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 11, 2023, 7:35 PM IST

धमतरी में शराब ने बढ़ाई परेशानी

धमतरी: करुद विधानसभा क्षेत्र के कचना गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया. बहुजन समाजवादी पार्टी के बैनर तले प्रदर्शन करने पहुंचे ग्रामीणों का आरोप था कि गांव में खुलेआम सट्टेबाजी, जुआ और शराब का धंधा चल रहा है. ग्रामीणों का कहना था कि लगातार शिकायतों के बाद भी पुलिस और आबाकारी विभाग कार्रवाई करने से बच रहा है. शराबी और गुंडे मवालियों के चलते गांव की महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया है. तालाब में गांव की महिलाएं जब नहाने के लिए जाती हैं तब मनचले शराब के नशे में हंगामा करते हैं.

क्या कहता है आबकारी विभाग: ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद आबकारी विभाग के अफसरों का कहना है कि शिकायत गंभीर है. पुलिस की टीम के साथ मौके पर जाकर कार्रवाई की जाएगी. गांव वालों को आबकारी विभाग ने भरोसा दिया है कि वो जल्द कार्रवाई करेंगे. लंबे वक्त से कुरुद के ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब बेचने की शिकायत सुनी जा रही है. पुलिस जब शराब बिक्री रोकने में नाकाम साबित हुई तब ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.

गुंडागर्दी और चोरियों में हुआ इजाफा: कलेक्टर दफ्तर पर प्रदर्शन करने आई महिलाओं का कहना था कि शराबियों के चलते चोरियां भी बढ़ने लगी है. बीते दिनों ही स्कूल में भी चोरी की वारदात हुई थी. चोरों ने शिक्षा के मंदिर को भी नहीं छोड़ा और वहां से कीमती सामान लेकर बेच दिया. ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

Durg News: अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 200 पेटी शराब का जखीरा बरामद
Manendragarh Chirmiri Bharatpur News:मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में लाखों की शराब जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार
Illegal Liquor Seized In Jagdalpur: चुनाव से पहले जगदलपुर में 5 लाख का अवैध शराब जब्त, 1 आरोपी गिरफ्तार

धमतरी में शराब ने बढ़ाई परेशानी

धमतरी: करुद विधानसभा क्षेत्र के कचना गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया. बहुजन समाजवादी पार्टी के बैनर तले प्रदर्शन करने पहुंचे ग्रामीणों का आरोप था कि गांव में खुलेआम सट्टेबाजी, जुआ और शराब का धंधा चल रहा है. ग्रामीणों का कहना था कि लगातार शिकायतों के बाद भी पुलिस और आबाकारी विभाग कार्रवाई करने से बच रहा है. शराबी और गुंडे मवालियों के चलते गांव की महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया है. तालाब में गांव की महिलाएं जब नहाने के लिए जाती हैं तब मनचले शराब के नशे में हंगामा करते हैं.

क्या कहता है आबकारी विभाग: ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद आबकारी विभाग के अफसरों का कहना है कि शिकायत गंभीर है. पुलिस की टीम के साथ मौके पर जाकर कार्रवाई की जाएगी. गांव वालों को आबकारी विभाग ने भरोसा दिया है कि वो जल्द कार्रवाई करेंगे. लंबे वक्त से कुरुद के ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब बेचने की शिकायत सुनी जा रही है. पुलिस जब शराब बिक्री रोकने में नाकाम साबित हुई तब ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.

गुंडागर्दी और चोरियों में हुआ इजाफा: कलेक्टर दफ्तर पर प्रदर्शन करने आई महिलाओं का कहना था कि शराबियों के चलते चोरियां भी बढ़ने लगी है. बीते दिनों ही स्कूल में भी चोरी की वारदात हुई थी. चोरों ने शिक्षा के मंदिर को भी नहीं छोड़ा और वहां से कीमती सामान लेकर बेच दिया. ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

Durg News: अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 200 पेटी शराब का जखीरा बरामद
Manendragarh Chirmiri Bharatpur News:मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में लाखों की शराब जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार
Illegal Liquor Seized In Jagdalpur: चुनाव से पहले जगदलपुर में 5 लाख का अवैध शराब जब्त, 1 आरोपी गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.