ETV Bharat / state

धमतरी में डाक कर्मचारी संघ की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल शुरू - पीएससी ग्रुप बी परीक्षा

केन्द्र सरकार की मजदूर, किसान एवं कर्मचारी विरोधी नितियों के विरोध में डाक कर्मचारी संघ 28-29 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं.

dhamtari
डाक कर्मचारी संघ की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 8:16 PM IST

धमतरी: केन्द्र सरकार की मजदूर, किसान एवं कर्मचारी विरोधी नितियों के विरोध में डाक कर्मचारी संघ 28-29 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं. इस आंदोलन में धमतरी जिले के 126 शाखा डाकघर, 7 उप डाकघर और एक मुख्य डाकघर के कर्मी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: भारत बंद ! आज से बैंकों की दो दिन देशव्यापी हड़ताल, सिर्फ एसबीआई में कर सकेंगे लेन-देन

डाक कर्मचारी संघ का आंदोलन: अखिल भारतीय संयुक्त डाक कर्मचारी संघ, पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवा संघ रायपुर संभाग के बैनर तले 28-29 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलेगा. कर्मचारियों की मांग है कि एनपीएस को हटाएं और सभी के लिये पुरानी पेंशन योजना बहाल करें. निजीकरण और फ्रेंचाइजी आउटलेट खोलने जैसी गतिविधियों को बंद करे. संघ में दो कार्यकाल रखने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश को वापस लिया जाए. सभी कार्यालयों में लगातार और तेजी से एनएसपी कलेक्टीविटी सुनिश्चित किया जाए.

पीएससी ग्रुप बी परीक्षा में डाक लेखा अधिकारियों को अनुमति दे. कोविड से संबंधित सभी मुद्दों को सुलझाएं. 18 महीने से रोका गया डीए-डीआर एरियर का भुगतान करें. डाक और आरएमएस कार्यालयों में 5 दिन का साप्ताहिक करें. अंशदायी लापरवाही के नाम पर निर्दोष कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद किया जाए.

धमतरी: केन्द्र सरकार की मजदूर, किसान एवं कर्मचारी विरोधी नितियों के विरोध में डाक कर्मचारी संघ 28-29 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं. इस आंदोलन में धमतरी जिले के 126 शाखा डाकघर, 7 उप डाकघर और एक मुख्य डाकघर के कर्मी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: भारत बंद ! आज से बैंकों की दो दिन देशव्यापी हड़ताल, सिर्फ एसबीआई में कर सकेंगे लेन-देन

डाक कर्मचारी संघ का आंदोलन: अखिल भारतीय संयुक्त डाक कर्मचारी संघ, पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवा संघ रायपुर संभाग के बैनर तले 28-29 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलेगा. कर्मचारियों की मांग है कि एनपीएस को हटाएं और सभी के लिये पुरानी पेंशन योजना बहाल करें. निजीकरण और फ्रेंचाइजी आउटलेट खोलने जैसी गतिविधियों को बंद करे. संघ में दो कार्यकाल रखने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश को वापस लिया जाए. सभी कार्यालयों में लगातार और तेजी से एनएसपी कलेक्टीविटी सुनिश्चित किया जाए.

पीएससी ग्रुप बी परीक्षा में डाक लेखा अधिकारियों को अनुमति दे. कोविड से संबंधित सभी मुद्दों को सुलझाएं. 18 महीने से रोका गया डीए-डीआर एरियर का भुगतान करें. डाक और आरएमएस कार्यालयों में 5 दिन का साप्ताहिक करें. अंशदायी लापरवाही के नाम पर निर्दोष कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.