धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शुक्रवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में दो घरों के चिराग बुझ गए. एक मासूम सहित दो लोगों की मौत हो गई. बच्चे की उम्र 4 साल है. सड़क हादसे में 5 से ज्यादा लोग घायल है. सभी को इलाज के लिए धमतरी जिला अस्पताल लाया गया. वहां घायलों का इलाज चल रहा है. तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सड़क हादसे में बच्चे की मौत: घटना नेशनल हाइवे पर बालोद जिले में आने वाले पुरूर थाने के जगतरा मंदिर के पास हुई. धमतरी की ओर से एक कार में परिवार लखनपुरी जा रहा था. दूसरी कार में जगदलपुर की ओर से परिवार धमतरी की ओर आ रहा था. कार नंबर सीजी 19 बीडी 4011 और सीजी 04 केवी 8622 दोनों डिजायर कार की जगतरा के पास आमने सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लखनपुरी जा रही कार में सवार 4 साल के बच्चे की मौत हो गई. धमतरी आ रहे कार के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुरुर अस्पताल भेजा गया.
Korea: कुत्ते के हमले में पांच साल की बच्ची की मौत
जिला अस्पताल के डॉक्टर डॉ संजय वानखेड़े ने बताया कि जतारा के पास सड़क हादसा हुआ. दो लोगों की मौत हो गई. 5 घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. घायलों में तीन की हालत गंभीर है, उन्हें रेफर कर दिया गया है, बाकी का इलाज जारी है.
Korba mine accident: कुसमुंडा खदान में बड़ा हादसा, कन्वेयर बेल्ट में फंसा मजदूर, हालत गंभीर