ETV Bharat / state

धमतरी: निजी अस्पताल की नर्स समेत दो कोरोना पॉजिटिव

धमतरी में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है. कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि AIIMS रायपुर ने की है.

two corona virus patient found in dhamtari
दो कोरोना संक्रमित मरीज
author img

By

Published : May 26, 2020, 11:15 AM IST

धमतरी: दो कोरोना पॉजिटिव ़मरीज मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है. कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि AIIMS रायपुर ने की है. बताया जा रहा है कि दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज शहर के ही रहने वाले हैं. दोनों एक निजी अस्पताल से जुड़े हैं, एक निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स है, तो वहीं दूसरा मरीज इसी अस्पताल के डॉक्टर के परिवार से है.

निजी अस्पताल की नर्स समेत दो कोरोना पॉजिटिव
अस्पताल को किया गया सील

दरअसल जो कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनका ब्लड सैंपल जांच के लिए रायपुर भेजा गया था. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इधर कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. फिलहाल अस्पताल क्षेत्र को अब पूरी तरह सील कर दिया गया है. कुछ दिनों पहले इस अस्पताल में कांकेर का एक युवक अपने पत्नी का इलाज कराने पहुंचा था और बाद में वह कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके बाद इस अस्पताल के इलाज करने वाले डॉक्टर सहित कुल 10 अस्पताल के कर्मचारी को क्वाॅरेंटाइन किया था और सभी का ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 225 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, सबसे ज्यादा मरीज मुंगेली से

गौरतलब है कि धमतरी शहर अब तक कोरोना से पूरी तरह महफूज था, लेकिन सोमवार को दो कोरोना के मरीज मिलने से शहर में दहशत का माहौल है.

धमतरी: दो कोरोना पॉजिटिव ़मरीज मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है. कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि AIIMS रायपुर ने की है. बताया जा रहा है कि दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज शहर के ही रहने वाले हैं. दोनों एक निजी अस्पताल से जुड़े हैं, एक निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स है, तो वहीं दूसरा मरीज इसी अस्पताल के डॉक्टर के परिवार से है.

निजी अस्पताल की नर्स समेत दो कोरोना पॉजिटिव
अस्पताल को किया गया सील

दरअसल जो कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनका ब्लड सैंपल जांच के लिए रायपुर भेजा गया था. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इधर कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. फिलहाल अस्पताल क्षेत्र को अब पूरी तरह सील कर दिया गया है. कुछ दिनों पहले इस अस्पताल में कांकेर का एक युवक अपने पत्नी का इलाज कराने पहुंचा था और बाद में वह कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके बाद इस अस्पताल के इलाज करने वाले डॉक्टर सहित कुल 10 अस्पताल के कर्मचारी को क्वाॅरेंटाइन किया था और सभी का ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 225 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, सबसे ज्यादा मरीज मुंगेली से

गौरतलब है कि धमतरी शहर अब तक कोरोना से पूरी तरह महफूज था, लेकिन सोमवार को दो कोरोना के मरीज मिलने से शहर में दहशत का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.