ETV Bharat / state

आदिवासी नेता नवल सिंह मंडावी का निधन, लखमा बोले- उन्होंने उंगली पकड़कर मुझे राजनीति सिखाई - Tribal leader Naval Singh Mandavi

आदिवासी नेता नवल सिंह मंडावी का निधन (Tribal leader Naval Singh Mandavi ) शुक्रवार को हो गया. मंडावी के निधन पर विधायक और आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Excise Minister Kawasi Lakhma) ने दुख जताया है.

Tribal leader Naval Singh Mandavi passed away
आदिवासी नेता नवल सिंह मंडावीआदिवासी नेता नवल सिंह मंडावी का निधन का निधन
author img

By

Published : May 28, 2021, 8:48 PM IST

धमतरी: धमतरी के पूर्व कलेक्टर और आदिवासी नेता नवल सिंह मंडावी (Naval Singh Mandavi) के निधन पर कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने दुख जताया है. लखमा, एनएस मंडावी के अंतिम संस्कार में शामिल होने उनके गृहग्राम जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में धमतरी जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. लखमा ने कहा कि, जब एन एस मंडावी सुकमा एसडीएम थे तब, उन्होंने मुझे राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया. उंगली पकड़ कर राजनीति सिखाई और मुझ जैसे अनपढ़ को एमएलए बनाया. आज मैं जो कुछ भी हूं एनएस मंडावी के कारण ही हूं. उनकी मौत से जो दुख हुआ है वो मेरे पिता की मौत से भी नहीं हुआ था.

आदिवासी नेता नवल सिंह मंडावी का निधन

कोरोना संक्रमित थे मंडावी
बता दें कि एनएस मंडावी कोरोना संक्रमित थे. उनका इलाज रायपुर के एक अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान शुक्रवार को निधन हो गया. सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद एन एस मंडावी आदिवासी समाज के कल्याण के लिए काम कर रहे थे. नवल सिंह मंडावी सर्व आदिवासी समाज (sarv aadivasi samaj) छत्तीसगढ़ के महासचिव थे. वह वीर मेला आयोजन समिति और राजा राव पठार समिति के साथ आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट गंगरेल (Aadishakti Maa Angaramoti Trust) के भी सरंक्षक थे. वह साल 2014 में धमतरी में कलेक्टर के तौर पर कार्यरत थे. उनके कार्यों को आज भी धमतरी वासी याद करते हैं.

राहुल गांधी से सीएम बघेल ने कहा 'हम आपकी चिंताओं के साथ हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और छत्तीसगढ़ गोंडवाना महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नवल सिंह मंडावी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने मंडावी के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है.

धमतरी: धमतरी के पूर्व कलेक्टर और आदिवासी नेता नवल सिंह मंडावी (Naval Singh Mandavi) के निधन पर कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने दुख जताया है. लखमा, एनएस मंडावी के अंतिम संस्कार में शामिल होने उनके गृहग्राम जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में धमतरी जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. लखमा ने कहा कि, जब एन एस मंडावी सुकमा एसडीएम थे तब, उन्होंने मुझे राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया. उंगली पकड़ कर राजनीति सिखाई और मुझ जैसे अनपढ़ को एमएलए बनाया. आज मैं जो कुछ भी हूं एनएस मंडावी के कारण ही हूं. उनकी मौत से जो दुख हुआ है वो मेरे पिता की मौत से भी नहीं हुआ था.

आदिवासी नेता नवल सिंह मंडावी का निधन

कोरोना संक्रमित थे मंडावी
बता दें कि एनएस मंडावी कोरोना संक्रमित थे. उनका इलाज रायपुर के एक अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान शुक्रवार को निधन हो गया. सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद एन एस मंडावी आदिवासी समाज के कल्याण के लिए काम कर रहे थे. नवल सिंह मंडावी सर्व आदिवासी समाज (sarv aadivasi samaj) छत्तीसगढ़ के महासचिव थे. वह वीर मेला आयोजन समिति और राजा राव पठार समिति के साथ आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट गंगरेल (Aadishakti Maa Angaramoti Trust) के भी सरंक्षक थे. वह साल 2014 में धमतरी में कलेक्टर के तौर पर कार्यरत थे. उनके कार्यों को आज भी धमतरी वासी याद करते हैं.

राहुल गांधी से सीएम बघेल ने कहा 'हम आपकी चिंताओं के साथ हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और छत्तीसगढ़ गोंडवाना महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नवल सिंह मंडावी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने मंडावी के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.