ETV Bharat / state

पुलिस पढ़ रही जादू-टोने का पाठ, फेरबदल से बचने ले रही टोटके का सहारा !

धमतरी यातायात पुलिस के नेम प्लेट पर जादू टोने करने के तस्वीर दिखे हैं, जिसमें पुलिस फेरबदल से बचने के लिए टोटके का सहारा लेते दिख रही है.

author img

By

Published : Oct 13, 2019, 10:53 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 11:56 PM IST

पुलिस पढ़ रही जादू-टोने का पाठ

धमतरी: वैसे प्रदेश में किसी को टोनही कहते ही उसके खिलाफ अपराध कायम हो सकता है, जिसे पुलिस अपराध दर्ज कर गिरफ्तार भी कर सकती है, लेकिन धमतरी थाने में पुलिस खुद जादू टोने की पाठ पढ़ते दिखी है.

पुलिस पढ़ रही जादू-टोने का पाठ

दरअसल, धमतरी यातायात पुलिस के प्रभारी बार-बार बदले जा रहे थे. इसके बाद अब कुछ ऐसी तस्वीरें दिखी हैं जो चौंकाने वाली है. यहां पुराने यातायात प्रभारी निरीक्षक के नेम प्लेट पर लाल कपड़े में बंधी ताबीज और नींबू रखा मिला. आरोप लग रहे हैं कि ये काला-जादू के उद्देश्य से रखा गया है. हालांकि यहां के अधिकारी इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं.

राजधानी से भी मिली जादू की कहानी
पुलिस का जादू टोने टोटके पर आस्था का एक और मामला राजधानी से भी आ चुका है. वहीं अब ये धमतरी में भी देखने को मिला है. बहरहाल पुलिस के अफसर पूरे मामले में जांच की बात कर रहे है.

बता दें कि ETV भारत किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.

धमतरी: वैसे प्रदेश में किसी को टोनही कहते ही उसके खिलाफ अपराध कायम हो सकता है, जिसे पुलिस अपराध दर्ज कर गिरफ्तार भी कर सकती है, लेकिन धमतरी थाने में पुलिस खुद जादू टोने की पाठ पढ़ते दिखी है.

पुलिस पढ़ रही जादू-टोने का पाठ

दरअसल, धमतरी यातायात पुलिस के प्रभारी बार-बार बदले जा रहे थे. इसके बाद अब कुछ ऐसी तस्वीरें दिखी हैं जो चौंकाने वाली है. यहां पुराने यातायात प्रभारी निरीक्षक के नेम प्लेट पर लाल कपड़े में बंधी ताबीज और नींबू रखा मिला. आरोप लग रहे हैं कि ये काला-जादू के उद्देश्य से रखा गया है. हालांकि यहां के अधिकारी इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं.

राजधानी से भी मिली जादू की कहानी
पुलिस का जादू टोने टोटके पर आस्था का एक और मामला राजधानी से भी आ चुका है. वहीं अब ये धमतरी में भी देखने को मिला है. बहरहाल पुलिस के अफसर पूरे मामले में जांच की बात कर रहे है.

बता दें कि ETV भारत किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.

Intro:प्रदेश में किसी को टोनही कह देने भर से अपराध कायम हो सकता है और पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है लेकिन अगर पुलिस खुद जादू टोने के फेर में पड़ जाए तो क्या होगा.कुछ ऐसा माजरा धमतरी में देखने को मिल रहा है.

Body:किस्सा धमतरी का है हाल ही में यहां यातायात पुलिस के प्रभारी बार बार बदले गए जिसके बाद यहां के यातायात चौकी के बाहर जो नजारा दिखा उससे अफवाह कयास और चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है.चौकी के दीवार पर एक पूर्व यातायात प्रभारी निरीक्षक का नेम प्लेट रखा था.नेम प्लेट के उपर कुछ ताबीज,एक सिक्का और नींबू रखा हुआ था.ये किसी की शरारत तो बिल्कुल नहीं हो सकती क्योंकि थाने के अंदर रखे सामान तक कोई शरारती पहुंच ही नहीं सकता.वैसे कहा ये जा सकता है कि पुलिस के इस कमाउ शाखा की छीना झपटी चल रही है और इसे पाने के लिये जादू टोने का सहारा तक लिया जा रहा है.अफवाहो और चर्चाओ के मुताबिक मामला कुछ ऐसा ही है.

Conclusion:वैसे पुलिस का जादू टोने टोटके पर आस्था का एक और मामला राजधानी में भी आ चुका है.अब ये धमतरी में भी दिखने लगा है.बहरहाल पुलिस के अफसर इस मामले में जांच की बात कर रहे है.

बाईट_ गगन वाजपेयी,टीआई धमतरी

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
Last Updated : Oct 13, 2019, 11:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.