ETV Bharat / state

धमतरी: रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने ग्रामीणों ने की मांग, पहुंचे कलेक्ट्रेट - धमतरी में अवैध रेत उत्खनन

मगरलोड क्षेत्र के दमकडीह, मोहरेगा और परेवाहीह स्थित पैरी नदी से काफी दिनों से रेत का अवैध खनन कर हाइवा से निकासी किया जा रहा है. जिसके कारण ग्राम भेंडरी से खिसोरा जाने वाली सड़क की हालत खस्ताहाल है. ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर रेत की अवैध निकासी बंद करने की मांग की है.

to stop illegal sand mining in dhamtari villagers protested
रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने ग्रामीणों ने की मांग
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 2:33 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 6:19 AM IST

धमतरी: जिले के मगरलोड क्षेत्र के ग्रामीण अवैध रेत खनन को लेकर काफी परेशान हो गए हैं. भारी भरकम हाइवा चलने से सड़कों की हालत काफी दयनीय हो गई और लगातार हादसे भी हो रहे हैं. जिसके चलते भेंडरी के ग्रामीण पैरी नदी से रेत की अवैध निकासी बंद करने की मांग करने कलेक्ट्रेट पहुंचे.

रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने ग्रामीणों ने की मांग

मगरलोड क्षेत्र के दमकडीह, मोहरेगा और परेवाहीह स्थित पैरी नदी से काफी दिनों से रेत का अवैध खनन कर हाइवा से निकासी किया जा रहा है. जिसके कारण ग्राम भेंडरी से खिसोरा जाने वाली सड़क की हालत खस्ताहाल है. जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जहां कीचड़ और पानी भरा हुआ है. कई बार इन गड्ढों में बड़ी गाड़ियां भी फंस जाती है, जिसे निकालना भी मुश्किल हो जाता है. राहगिरों के साथ ही बाइक सवार लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

पढ़ें- कोरबा: बच्चियों की मौत के मामले में परिजनों का आरोप, रेत उत्खनन है हादसे की वजह

ग्रामीणों का कहना है कि यहां आए दिन कई हादसे हो रहे हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से रेत का अवैध खनन बंद करने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

बहरहाल जिला प्रशासन का कहना है कि अवैध रेत खनन पर लगाातार कार्रवाई की जा रही है. अवैध खनन रोकने के लिए टीम भी बनाई गई है. जल्द ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

धमतरी: जिले के मगरलोड क्षेत्र के ग्रामीण अवैध रेत खनन को लेकर काफी परेशान हो गए हैं. भारी भरकम हाइवा चलने से सड़कों की हालत काफी दयनीय हो गई और लगातार हादसे भी हो रहे हैं. जिसके चलते भेंडरी के ग्रामीण पैरी नदी से रेत की अवैध निकासी बंद करने की मांग करने कलेक्ट्रेट पहुंचे.

रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने ग्रामीणों ने की मांग

मगरलोड क्षेत्र के दमकडीह, मोहरेगा और परेवाहीह स्थित पैरी नदी से काफी दिनों से रेत का अवैध खनन कर हाइवा से निकासी किया जा रहा है. जिसके कारण ग्राम भेंडरी से खिसोरा जाने वाली सड़क की हालत खस्ताहाल है. जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जहां कीचड़ और पानी भरा हुआ है. कई बार इन गड्ढों में बड़ी गाड़ियां भी फंस जाती है, जिसे निकालना भी मुश्किल हो जाता है. राहगिरों के साथ ही बाइक सवार लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

पढ़ें- कोरबा: बच्चियों की मौत के मामले में परिजनों का आरोप, रेत उत्खनन है हादसे की वजह

ग्रामीणों का कहना है कि यहां आए दिन कई हादसे हो रहे हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से रेत का अवैध खनन बंद करने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

बहरहाल जिला प्रशासन का कहना है कि अवैध रेत खनन पर लगाातार कार्रवाई की जा रही है. अवैध खनन रोकने के लिए टीम भी बनाई गई है. जल्द ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 13, 2020, 6:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.