धमतरी: मगरलोड पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में देवर और भाई के साथ मिलकर एक महिला ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया था.
घटना मडेली गांव की है, जहां कुछ दिनों पहले एक अज्ञात लाश मिली थी, इसपर पुलिस लगातार हत्या के दोषियों की तलाश में थी. शव के शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी, भाई और साले को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसमें पता चला कि तीनों ने मिलकर युवक की हत्या की है.
पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट
मृतक की पत्नी और भाई एक दूसरे के साथ जीवन बिताना चाहते थे, लेकिन पति के रहते महिला के लिए ये संभव नहीं था. इस बात से परेशान महिला ने अपने प्रेमी देवर और दूर के रिश्तेदार भाई की मदद से रूप सिंह की हत्या कर दी. इसके बाद घर से कुछ दूर जाकर रूप सिंह का शव फेंक दिया था.