धमतरीः पुलिस ने दुर्गेश यादव हत्या के 14 आरोपियों में से 13 को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपियों में से 4 नाबालिग बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक 29 अप्रैल की रात शहर के मिशन ग्राउंड में दुर्गेश यादव की हत्या कर दी गई थी. मृतक दुर्गेश उर्फ भुरू अनेक अपराधों में शामिल रह चुका है. उसने इस साल होली के दौरान आपसी रंजिश में रामसागरपारा निवासी गणेश राजपूत पर चाकू से हमला किया था. इस घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी गणेश राजपूत दुर्गेश की तलाश में था.
एक आरोपी की तलाश जारी
इसके बाद गणेश ने मृतक से बदला लेने की योजना बनाई. आरोपी ने मृतक के दोस्त के जरिए उसे मिशन ग्राउंड बुलाया गया, जहां आरोपी गणेश समेत उसके 13 साथियों ने मिलकर डंडे, ईंट और धारदार चाकू से दुर्गेश पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक आरोपियों में से कुछ के खिलाफ पहले से ही थाने में अपराध दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस एक फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.