धमतरी: जिस सर्दी में आप रजाई से बाहर निकलना भी गंवारा नहीं करते,उस ठंढ में एक चोर काजू बादाम खाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. घटना शहर से सटे सिहावा रोड की है. आधी रात के वक्त थोक दुकान का शटर तोड़कर चोर अंदर जा घुसा. चोर ने पहले तो दुकान में सारे सामान का जायजा लिया फिर नकदी को कैश काउंटर में चेक किया. दुकान में 15 हजार की कैश रखी थी. चोर ने बड़े आराम से कैश को चेक करने के बाद दुकान में रखे काजू बादाम को वहीं बैठकर खाया. काजू बादाम पर हाथ साफ करने के बाद चोर कैश काउंटर से नकदी लेकर रफूचक्कर हो गया. जाते जाते चोर अपनी पैंट की जेब में काजू बादाम भरकर भी ले जाता है.
पुलिस का दावा टॉय टॉय फिस्स: धमतरी पुलिस हमेशा ये दावा करती है कि वो चौकन्नी रहती है, रात के वक्त भी मुस्तैदी से गश्त करती है. काजू बादाम खाने के बाद इत्मीनान से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को देखकर पुलिस के दावे की पोल खुल जाती है. दुकानदार ने कोतवाली थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. दुकानदार का कहना है कि उसे चोरी गया नकदी और सामान पुलिस दिला दे. थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस अब काजू बादाम खाने वाले चोर की तलाश में शहर के खाक छान रही है.
क्या है पुलिस की दलील: घटना के बार में कोतवाली पुलिस के प्रभारी का कहना है कि शांति कॉलोनी में चोरी की वारदात हुई है. चोर इतनी भयंकर सर्दी में भी दुकान में घुसकर आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है. पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द चोर को गिरफ्तार किया जाए. पुलिस के मुताबिक घटना सीसीटीवी के आधार पर चोर की पहचान कराई जा रही है. पुलिस को शक है कि चोर कहीं दूर का नहीं बल्कि आस पास का ही है.