ETV Bharat / state

धमतरी में दुकान का शटर तोड़कर चोरी, 3 लाख से ज्यादा का सामान गायब

धमतरी के एक डिलीवरी दुकान (delivery shop) में चोरी का मामला सामने आया है. जहां चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर 3 लाख 80 हजार रुपए सहित डिलीवरी होने वाले सामानों पर हाथ साफ किया है.

Theft by breaking the shutter of the delivery shop
डिलीवरी दुकान का शटर तोड़कर चोरी
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 6:44 PM IST

धमतरीः विंध्यवासिनी वार्ड स्थित एक डिलीवरी करने वाली दुकान में चोरी की घटना सामने आई है.अज्ञात चोरों ने यहां धावा बोलकर लगभग 3 लाख 80 हजार रुपए सहित डिलीवरी होने वाले सामानों पर हाथ साफ किया है. अभी चोरी हुए सामानों की कीमत का आंकलन नही हुआ है, लेकिन पुलिस चोरी की घटना को संजीदगी से लेते हुए मामले की पड़ताल में जुट गई है.

डिलीवरी दुकान का शटर तोड़कर चोरी

बुधवार की सुबह आसपास के लोगों ने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. लोगों को चोरी का अंदेशा हुआ, जिसके बाद इसकी सूचना डिलीवरी दुकान के सुपरवाइजर को दी गई. सूचना मिलते ही सुपरवाइजर कोरियर दुकान पहुंचा, जब वो अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था,वहीं अलमारी में रखे लगभग 3 लाख 80 हजार रुपये गायब हैं.

अंबिकापुर शहर में 7 से अधिक दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना

डिलीवरी कंपनी में चोरों ने बोला धावा

आरोपी सब्बल से शटर तोड़ कर अंदर घुसा और सामानों को खंगाला. जिसके बाद आलमारी में रखे पैसों सहित सामानों की चोरी की. फिलहाल चोरी के सामानों को स्कैनिंग करके वेरीफाई किया जा रहा है. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

धमतरीः विंध्यवासिनी वार्ड स्थित एक डिलीवरी करने वाली दुकान में चोरी की घटना सामने आई है.अज्ञात चोरों ने यहां धावा बोलकर लगभग 3 लाख 80 हजार रुपए सहित डिलीवरी होने वाले सामानों पर हाथ साफ किया है. अभी चोरी हुए सामानों की कीमत का आंकलन नही हुआ है, लेकिन पुलिस चोरी की घटना को संजीदगी से लेते हुए मामले की पड़ताल में जुट गई है.

डिलीवरी दुकान का शटर तोड़कर चोरी

बुधवार की सुबह आसपास के लोगों ने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. लोगों को चोरी का अंदेशा हुआ, जिसके बाद इसकी सूचना डिलीवरी दुकान के सुपरवाइजर को दी गई. सूचना मिलते ही सुपरवाइजर कोरियर दुकान पहुंचा, जब वो अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था,वहीं अलमारी में रखे लगभग 3 लाख 80 हजार रुपये गायब हैं.

अंबिकापुर शहर में 7 से अधिक दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना

डिलीवरी कंपनी में चोरों ने बोला धावा

आरोपी सब्बल से शटर तोड़ कर अंदर घुसा और सामानों को खंगाला. जिसके बाद आलमारी में रखे पैसों सहित सामानों की चोरी की. फिलहाल चोरी के सामानों को स्कैनिंग करके वेरीफाई किया जा रहा है. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.