धमतरी: धमतरी में बुधवार सुबह भाजपा की महिला पार्षद के मकान में चोरी हो गई. चोरों ने घर में रखे लाखों के गहने और नगद पर हाथ साफ किया है. इतना ही नहीं चोर घर में रखे अहम दस्तावेज और सील मोहर भी ले गए. चोरी के बाद चोरों ने सारा दस्तावेज पास के सार्वजनिक शौचालय में फेंक दिया.
जानिए क्या है पूरा मामला ?: दरअसल, ये पूरा मामला रामसागरपारा वार्ड का है. वार्ड की पार्षद के घर में हुई चोरी से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. पार्षद ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. चोरों ने घर से चोरी किए गए दस्तावेजों को घर से दूर शौचालय में फेंक दिया.
मैं बुधवार सुबह रोज की तरह 5 बजे कैंटीन चली गई. जिसके बाद चोरों ने धावा बोला. चोरी करने के बाद घर से पांच सौ मीटर दूर सुलभ शौचालय के संडास में चोरों ने दस्तावेज को गीला कर नष्ट करने की कोशिश की. जब 9:00 बजे मेरे पति घर पहुंचे तो अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था. -श्यामा साहू, पार्षद
आईजी के दौरे के बाद हुई चोरी: दरअसल ये चोरी आईजी के धमतरी दौरे के बाद हुई. 25 जुलाई को आईजी ने धमतरी का दौरा किया था. साथ ही अपराधों पर लगाम लगाने की बात कही थी. आईजी के जाते ही चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. अब कोतवाली पुलिस चोरों का सुराग तलाशने में जुटी हुई है.
पार्षद श्यामा साहू के घर चोरी की सूचना पुलिस को मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. -के के वाजपेयी, डीएसपी, धमतरी
बता दें कि धमतरी में इन दिनों चोरी की वारदात में इजाफा हुआ है. चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.