धमतरी: अक्षय तृतीया और लॉकडाउन के दौरान गर्मियों में कुम्हारों की आजीविका की सुरक्षा के लिए कलेक्टर और नगरपालिक निगम ने सुविधा मुहैय्या कराई गई है.
कुम्हारों से निर्मित मिट्टी के घड़े, गुड्डे-गुड़ियां, सकोरा की ग्राहकों के घर पहुंच सेवा शुरू की गई है. इन सामग्रियों के पहुंच के लिए विशेष रूप से फ्री वाहनों की व्यवस्था की गई है. जिससे कुम्हार अपने उत्पाद को रखकर घर-घर ले जा कर बेच सकते हैं.
स्थानीय लोगों ने पिछले दो दिनों में कुल 13 कुम्हारों ने 8हजार 437 रुपए के सामानों की बिक्री होम डिलीवरी के जरिए से की है. इसके अलावा शहर के प्रमुख बाजारों में भी कुम्हारों से बनाई गई सामानों के विक्रय की व्यवस्था की गई है. जिससे उनके आजीविका में वृद्धि की संभावना बढ़ेगी.