धमतरी: 7 महीने पहले धमतरी जिले के ग्राम खुसेरा निवासी भागीरथी साहू के लापता (Bhagirathi Sahu missing) होने के बाद से उसका परिवार अब न्याय की गुहार के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. साथ ही इच्छा मृत्यु की मांग प्रशासन से करने लगा है. क्योंकि जब भागीरथी साहू घर से लापता हुआ था. तब उसी वक्त गांव के कुछ दूरी पर पैरावट पर जला हुआ नर कंकाल मिलने की खबर पुलिस को मिली थी. 7 माह बीत जाने के बाद भी नर कंकाल के फॉरेंसिक रिपोर्ट का खुलासा (Disclosure of forensic report) पुलिस नहीं कर पाई है. परिवार वालों का आरोप है कि वह नर कंकाल भागीरथी साहू का है और उसका मर्डर किया गया था.
नारायणपुर में शामिल करने की मांग के साथ जारी रहा ग्रामीणों का धरना, मौके पर मनाया 'नवाखाई का पर्व'
दरअसल, बीते 7 माह पहले 24 फरवरी को धमतरी जिले के बिरेझर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हथबंद में जले हुए पैरावट में कंकाल मिलने का मामला सामने आया था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में लिया. उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया. बता दें कि ग्राम हथबंद में गांव से बाहर खेत में रखे एक पैरावट में ग्रामीणो ने कंकाल को देखा था. जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी थी. अब सात माह बीत गया लेकिन पुलिस नर कंकाल के फॉरेंसिक रिपोर्ट का खुलासा नहीं कर पाई है
इधर घटना के बाद से ग्राम खुसेरा का चरवाहा भागीरथी साहू भी घटना के बाद से लापता है. परिवार वालों का आरोप है कि भागीरथी का मर्डर किया गया है और पैरावट में मिला कंकाल भागीरथी का ही है. उनका आरोप है कि पुलिस उन्हें गुमराह कर रही है. बार बार थाने का चक्कर लगाकर वे थक चुके है. इसलिए अब वे इच्छा मृत्यु की मांग प्रशासन से करने लगे हैं. उनका कहना है कि भागीरथी को मारा गया है. वह फसल रखवाली के लिए गया हुआ तब गाव के कुछ लोगों ने उसे मार कर जला दिया है.