धमतरी : जिले के मगरलोड में एक आदिवासी शिक्षिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. स्थानीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी शिक्षक फरार बताया जा रहा है.
पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि, 'शिक्षक नरेश साहू करीब एक साल से उसे जान से मारने की धमकी और नौकरी से निकालने का डर दिखाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा था. कुछ दिन पहले भी जंगल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
परेशान रहने पर पीड़िता के पति ने वजह पूछी, जिसके बाद शिक्षिका ने डरते हुए अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई.
पढ़ें- खुल सकती है रतनजोत से डीजल बनाने वाली योजना की फाइल, मंत्री ने दिए कार्रवाई के संकेत
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित आदिवासी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है और आरोपी शिक्षक की पतासाजी में जुट गई है.