धमतरी: मंगलवार को छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू धमतरी पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मतदान दलों की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. इसके आलावा सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया.
निरीक्षण के बाद सुब्रत साहू कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में धमतरी, कांकेर और बालोद जिले कलेक्टर एसपी सहित जिले के तमाम अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सुब्रत साहू ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने ट्रेनिंग, मतदान पर्ची वितरण, दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधा, मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि, चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 18 अप्रैल को जिले में कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं रुकेगा. इनके लिए सभी होटल, ढाबा, लॉज की विशेष चेकिंग की जाएगी. सीमावर्ती इलाकों में पुलिस चैकसी अभी से बढ़ा दी गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन केंद्रों के रवाना और वापसी की जानकारी के बारे में भी चर्चा की.
जिले में रुद्री पॉलिटेक्निक कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. जहां ईवीएम रखी जाएगी. स्ट्रांग रूम के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिले में 17 अप्रैल की सुबह से मतदान दलों की रवानगी शुरू होगी.